in

वेंकटेश अय्यर ने खेली 23 करोड़ वाली पारी, KKR ने 5 ओवर में ठोके 78 रन; हैदराबाद को 201 का लक्ष्य Today Sports News

वेंकटेश अय्यर ने खेली 23 करोड़ वाली पारी, KKR ने 5 ओवर में ठोके 78 रन; हैदराबाद को 201 का लक्ष्य Today Sports News

[ad_1]

KKR vs SRH Score 1st Innings: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 200 रन बना लिए हैं. केकेआर ने बहुत धीमी शुरुआत के बाद तूफानी अंदाज में पारी का अंत किया. एक समय कोलकाता का 150 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप ने KKR की मैच में दमदार वापसी करवाई. वेंकटेश अय्यर ने धुआंधार अंदाज में 60 रनों की पारी खेली, वहीं रिंकू सिंह भी 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. अंगकृष रघुवंशी ने भी फिफ्टी लगाई.

KKR ने 5 ओवर में ठोके 78 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुरुआत काफी खराब रही. क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन 16 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे. उसके बाद अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन रन गति पर लगाम लग चुकी थी. एक समय कोलकाता ने 15 ओवर में 122 रन बना लिए थे और 200 रन बनाना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा था.

यहां से वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने कमान संभाली. एक तरफ अय्यर ने 29 गेंद में 60 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं रिंकू सिंह 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन दोनों की बदौलत कोलकाता ने आखिरी 5 ओवर में 78 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया. दरअसल कोलकाता के बड़े स्कोर की नींव अंगकृष रघुवंशी ने रख दी थी, जिनके बल्ले से 32 गेंद में 50 रन निकले. 

वेंकटेश अय्यर का 23 करोड़ वाला रूप

वेंकटेश अय्यर को KKR ने मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अय्यर अभी तक IPL 2025 की दो पारियों में सिर्फ 9 रन बना पाए थे, लेकिन तीसरी पारी में उन्होंने अपना 23 करोड़ वाला रूप दिखा दिया है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 206.9 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी काबिलियत से दुनिया को वाकिफ कराया है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: ऑरेंज कैप से सिर्फ 3 कदम दूर हैं साई सुदर्शन, जोस बटलर भी रेस में; पर्पल कैप पर नूर अहमद का कब्जा

[ad_2]
वेंकटेश अय्यर ने खेली 23 करोड़ वाली पारी, KKR ने 5 ओवर में ठोके 78 रन; हैदराबाद को 201 का लक्ष्य

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की चपेट में आए कई देश, इन पर सबसे ज्यादा असर Business News & Hub

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की चपेट में आए कई देश, इन पर सबसे ज्यादा असर Business News & Hub

‘तारक मेहता’ की ‘बबीता’ पर चढ़ा ग्लैमर का खुमार, शॉर्ट्स में दिए ऐसे पोज Latest Entertainment News

‘तारक मेहता’ की ‘बबीता’ पर चढ़ा ग्लैमर का खुमार, शॉर्ट्स में दिए ऐसे पोज Latest Entertainment News