[ad_1]
इनेलो ने हरियाणा में सरकार बनने पर बुजुर्गों को 7500 रुपये महीना पेंशन और महिला को 1100 रुपये सम्मान भत्ता देने का वादा किया है। इसके साथ ही हर परिवार को फ्री रसोई गैस सिलैंडर सहित और भी कई तरह के लोक-लुभावने वादे किए हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच इंडियन नेशनल लोक दल इनेलो ने सरकार बनने पर बुजुर्गों को 7500 रुपये महीना पेंशन और महिला को 1100 रुपये सम्मान भत्ता देने का वादा किया है। इसके साथ ही हर परिवार को फ्री रसोई गैस सिलैंडर सहित और भी कई तरह के लोक-लुभावने वादे किए हैं।
इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने फरीदाबाद के एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के गांव धौज में गठबंधन प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना के समर्थन में रविवार रात एक चुनावी रैली में कहा कि हरियाणा प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार आने पर बुजुर्गों की पेंशन राशि बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी। इसके अलावा सिरोही-खोरी सहित धौज, पाली व आसपास लगते हुए पहाड़ों को खनन के लिए तुरंत खोल दिया जाएगा, ताकि फरीदाबाद जिले के लाखों लोगों को पहाड़ों में रोजगार मिल सके।
चौटाला ने दावा किया कि सरकार बनते ही प्रत्येक परिवार को रसोई गैस सिलैंडर फ्री दिया जाएगा और प्रत्येक महिला को 1100 रुपये सम्मान भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सत्ता से दूर हो रही है और कांग्रेस सत्ता के नजदीक नहीं पहुंच रही। ऐसे में इनेलो-बसपा गठबंधन 30-35 सीटें जीतकर सरकार बनाने में अह्म भूमिका निभाएगा। अभय चौटाला ने एनआईटी के कांग्रेसी विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग विधानसभा के काबिल नहीं है। अगर विधानसभा में कोई जाने वाला व्यक्ति है तो वह नगेंद्र भडाना है।
फरीदाबाद के बड़खल में सबसे अधिक बुजुर्ग मतदाता
स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा है, जबकि सबसे कम एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में है। फरीदाबाद मंडल में कुल 32,649 बुजुर्ग मतदाता हैं। इनकी उम्र 80 वर्ष या इससे ज्यादा है।
बुजुर्ग मतदाताओं में भी अपना मत डालने के लिए खासा उत्साह बना हुआ है। चुनाव कोई भी हो, इनमें बुजुर्ग मतदाताओं की भूमिका काफी अहम होती है। काफी संख्या में बुजुर्ग मतदाता चुनावी सरगर्मियों पर नजर रखते हैं। इसी वजह से उम्मीदवार भी बुजुर्ग मतदाताओं को रिझाने में पीछे नहीं रहते हैं। जहां तक बुजुर्गों की संख्या का सवाल है तो निर्वाचन आयोग ने इनकी विभिन्न श्रेणियां बनाई हुई हैं। इनमें 85 वर्ष और इससे ज्यादा की संख्या वाले बुजुर्गों की संख्या के मामले में फरीदाबाद में सबसे ज्यादा बुजुर्ग हैं। यहां इनकी कुल संख्या 13,672 है। पलवल में 12,691 और नूंह में इनकी संख्या 6,286 है। फरीदाबाद में छह विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता हैं। यहां इनकी संख्या 3,120 है। इसके बाद फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों की संख्या 2,754, पृथला विधानसभा क्षेत्र में 2,299, तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 2,115, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1,715 और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों की संख्या 1,669 है।
पलवल में साढ़े 12 हजार वोटर
नूंह और पलवल जिले में तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें नूंह के मुकाबले पलवल में ज्यादा बुजुर्ग मतदाता हैं। पलवल में 12,691 मतदाता हैं। जबकि नूंह में 6,286 बुजुर्ग मतदाता हैं।
फरीदाबाद में 37 हजार युवा मतदाता
बुजुर्गों और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का आकलन करें तो पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। फरीदाबाद में 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 37,645 है। जबकि फरीदाबाद की छह विधानसभाओं में बुजुर्गों की कुल 13,672 है। वहीं जिले की सभी छह विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 17,94,552 है।
[ad_2]
वृद्धावस्था पेंशन करेंगे 7500 रुपये महीना, बुजुर्गों और महिलाओं से इनेलो ने कई किए बड़े चुनावी वादे