in

वीवो V40 सीरीज ₹39,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:V40-प्रो में 50MP ट्रिपल कैमरा, MD 9200+ प्रोसेसर और 6.78" कर्व्ड डिस्प्ले Today Tech News

वीवो V40 सीरीज ₹39,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:V40-प्रो में 50MP ट्रिपल कैमरा, MD 9200+ प्रोसेसर और 6.78" कर्व्ड डिस्प्ले

[ad_1]

18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (7 अगस्त) V40 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन वीवो V40 और वीवो V40 प्रो लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं।

डिजाइन, स्टोरेज और कलर ऑप्शन
कंपनी का दावा है कि इस बैटरी कैपिसिटी सेगमेंट में वीवो सीरीज के दोनों फोन सबसे स्लिम हैं। वीवो V40 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन समान डिजाइन में आएंगे। दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ऑरा लाइट रिंग दिया गया है।

स्मार्टफोन के बेस वर्जन ‘वीवो V40’ को कंपनी तीन कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में लॉन्च किया गया है। जबकि, वीवो V40 प्रो दो कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में पेश हुआ है। स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 39,000 रुपए है।

वीवो V40 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V40 के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है।
  • मेन कैमरा: वीवो V40 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 मेन कैमरा 50MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, वीवो V40 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में सोनी IMX921 मेन कैमरा, 50MP वाइड एंगल और 50MP सोनी IMX816 (ZEISS) टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है।
  • सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने वीवो V40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया है। वहीं, वीवो V40 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स: फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर और टाइप-C चार्जिंग पॉइंड दिया गया है।

पानी में गिरने के आधा घंटा बाद तक भी बचा रहेगा फोन
दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हैं। यह सर्टिफिकेशन बताता है कि स्मार्टफोन धूल और पानी में भी अपना बेहतर बचाव कर सकता है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में स्मार्टफोन 30 मीनट तक पानी के असर को रोक सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वीवो V40 सीरीज ₹39,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:V40-प्रो में 50MP ट्रिपल कैमरा, MD 9200+ प्रोसेसर और 6.78" कर्व्ड डिस्प्ले

'मैट पर नहीं हरा पाए तो साजिश…', विनेश के ओलंपिक से बाहर होने पर बोले ससुर? Latest Haryana News

Elections 2024: चुनावी काउंटडाउन शुरू! यहां पहुंच रही EC की टीम, दो दिन में कर सकती है बड़ा ऐलान Politics & News