in

वीवो-V40 सीरीज का नया स्मार्टफोन 25 सितंबर को लॉन्च होगा: ‘वीवो V40e’ में 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी मिलेगी Today Tech News

[ad_1]

मुंबई7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वीवो V40e को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- रॉयल ब्रॉन्ज और मींट ग्रीन में लॉन्च करेगी। - Dainik Bhaskar

वीवो V40e को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- रॉयल ब्रॉन्ज और मींट ग्रीन में लॉन्च करेगी।

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 25 सितंबर को भारतीय बाजार में वीवो V40 सीरीज से एक और स्मार्टफोन ‘वीवो V40e’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है।

लॉन्च डेट कंफॉर्म करने के साथ वीवो ने अपकमिंग फोन के कई स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन में हाल ही लॉन्च स्मार्टफोन की तरह ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलेगी।

कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी कैपिसिटी सेगमेंट में यह भारतीय मार्केट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4500 नीट्स पीक ब्राइटनेस वाला 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीतम 28,000 रुपए हो सकती है।

वीवो V40e में भी प्रीवियस स्मार्टफोन की तरह ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं।

कंपनी ने वीवो V40 सीरीज में 7 अगस्त को दो स्मार्टफोन- वीवो V40 और वीवो V40 प्रो लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं…

वीवो V40 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V40 के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है।
  • मेन कैमरा: वीवो V40 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 मेन कैमरा 50MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, वीवो V40 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में सोनी IMX921 मेन कैमरा, 50MP वाइड एंगल और 50MP सोनी IMX816 (ZEISS) टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है।
  • सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने वीवो V40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया है। वहीं, वीवो V40 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स: फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर और टाइप-C चार्जिंग पॉइंड दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वीवो-V40 सीरीज का नया स्मार्टफोन 25 सितंबर को लॉन्च होगा: ‘वीवो V40e’ में 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी मिलेगी

Kamala Harris campaign reports spending nearly three times as much as Donald Trump in August Today World News

10 years into Houthi rule, some Yemenis count the cost Today World News