in

वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹13,999 से शुरू: AI से लैस 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6500mAh बैटरी Today Tech News

वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹13,999 से शुरू:  AI से लैस 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6500mAh बैटरी Today Tech News
#

[ad_1]

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में आज (5 मार्च) वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फोन में सबसे खास इसकी 6500mAh की बड़ी बैटरी है। इसके अलावा फोन 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ आता है।

कंपनी फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया है। इसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल हैं। वीवो ने फोन की शुरुआती वैरिएंट की कीमत 13,999 रखी है।

इसकी सेल 12 मार्च से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। फोन को शुरुआती सेल में 1000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। फोन में दो कलर ऑप्शन- मरीन ब्लू और प्रोन्टो पर्पल मिलते हैं।

वीवो T4x 5G: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: वीवो T4x 5G फोन में 2408×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो LCD पैनल पर बनी है। इसका रिफ्रेश रेट 120हर्ट्ज है। यह डिस्प्ले 1050 निट्स ब्राइटनेस और 16.7 मिलियन कलर सपोर्ट करता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 50MP का AI सेंसर और दूसरा 2MP बोका लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

प्रोसेसिंग: वीवो T4x 5G स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए 4 नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बेस्ड मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 8-कोर CPU प्रोसेसर है। इसमें 4 कोर 2.0GHz और बाकी 4 कोर 2.5GHz क्लॉक स्पीड पर रन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन का AnTuTu स्कोर 6,85,052 है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए वीवो T4x में 6,500mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए मोबाइल में 44वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.4 और OTG के साथ WiFi 6 सपोर्ट दिया गया है। इसमें IR ब्लास्टर भी मौजूद है, जिससे फोन टीवी रिमोट की तरह काम कर सकता है। वहीं मोबाइल को पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसे IP64 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹13,999 से शुरू: AI से लैस 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6500mAh बैटरी

Khakee: The Bengal Chapter का trailer हुआ realease fans हुए crazy Latest Entertainment News

Khakee: The Bengal Chapter का trailer हुआ realease fans हुए crazy Latest Entertainment News

Why is Trump keen on a rare-earth minerals deal with Ukraine? Today World News

Why is Trump keen on a rare-earth minerals deal with Ukraine? Today World News