in

वीवो T4 स्मार्टफोन AI फीचर के साथ लॉन्च होगा: 7300mAh की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000 Today Tech News

वीवो T4 स्मार्टफोन AI फीचर के साथ लॉन्च होगा:  7300mAh की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000 Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में मिड-रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन वीवो T4 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे AI फीचर्स के साथ 22 अप्रैल को मार्केट में उतारेगी। T4 की कीमत 20 से 25 हजार रुपए के बीच हो सकती है।

लॉन्च डेट की घोषणा के साथ कंपनी ने फोन के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। इसके बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल के साथ प्रीमियम फिनिश देखने को मिलेगी। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर नजर आ रहे हैं।

इसके साथ रिंग लाइट या ओरा लाइट दी जा सकती है। फोन के दाहिने फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलेगी। वीवो T4 में दो कलर ऑप्शन- एमराल्ड ब्लेज और फेंटम ग्रे दिए जाएंगे।

वीवो T4 स्मार्टफोन: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स

बैटरी: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर वीवो ने T4 पेज लाइव कर दिया है। इसमें कंपनी ने दावा किया है कि फोन 7300mAh बैटरी के साथ भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। वहीं, इसे चार्ज करने के लिए 90वॉट का फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी।

AI फीचर: वीवो T4 में इस बार कुछ खास AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें सीन डिटेक्शन, नाइट मोड, पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजेशन और ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 OIS सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

डिस्प्ले: वीवो T4 को 6.67-इंच की फुल HD+ क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स मिल सकती है।

प्रोसेसर: रिपोर्टस के अनुसार फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 7s जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर को दिया जाएगा। यह 4Nm फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल CPU है, जो 1.8GHz से 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वीवो T4 स्मार्टफोन AI फीचर के साथ लॉन्च होगा: 7300mAh की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

SEBI ने मार्च में 4,000 से ज्यादा शिकायतों का किया निपटारा, इस प्लेटफॉर्म ने किया मदद – India TV Hindi Business News & Hub

SEBI ने मार्च में 4,000 से ज्यादा शिकायतों का किया निपटारा, इस प्लेटफॉर्म ने किया मदद – India TV Hindi Business News & Hub

25 की उम्र से शुरू कीजिए SIP…35 की उम्र में 44 लाख के मालिक होंगे आप, यहां समझिए पूरा गणित Business News & Hub

25 की उम्र से शुरू कीजिए SIP…35 की उम्र में 44 लाख के मालिक होंगे आप, यहां समझिए पूरा गणित Business News & Hub