in

वीवो T4 स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹21,999: दावा- भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन, थिकनेस 7.89mm; 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा Today Tech News

वीवो T4 स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹21,999:  दावा- भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन, थिकनेस 7.89mm; 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा Today Tech News
#

[ad_1]

मुंबई13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (22 अप्रैल) भारतीय बाजार में मिड- बजट रेंज में नया स्मार्टफोन वीवो T4 5G लॉन्च की है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 7300mAh की बैटरी दी है। वीवो का दावा है कि इस बैटरी पैक के साथ T4 भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.89mm है।

स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर- एमराल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे और तीन स्टोरेज ऑप्शन- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB के साथ पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹21,999 है।

ऑफर और अवेलेबिलिटी

ग्राहकों के लिए यह स्मार्टफोन 29 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए अवेलेबल हो जाएगा। लॉन्च ऑफर में जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और SBI कार्ड से खरीदेंगे कंपनी उन्हें इंस्टैंट 2000 रुपए का डिस्काउंट देगी। इसके अलावा, एक्सचेंज बोनस में भी ग्राहकों को 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

वीवो T4: डीटेल्ड स्पेसिफिकेशन

  • बैटरी: वीवो T4 स्मार्टफोन की सबसे अपीलिंग चीज उसकी 7300mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि किसी भी स्मार्टफोन में यह भारत की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। इसे चार्ज करने के लिए 90वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
  • डिस्प्ले: वीवो T4 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। डिस्प्ले को टूटने के बचाने के लिए लेमिनेटेड प्रोटेक्टिव लेयर दी गई है। वहीं, डिस्प्ले को शॉक-अब्जॉर्बिंग डिजाइन में बनाया गया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के स्मार्टफोन के बैक पैनल पर राउंड सेटअप में दो कैमरे दिए गए हैं। मेन कैमरा 50 MP सोनी IMX882 OIS है। 2MP Bokeh (आउट ऑफ फोकस) लेंस और एक इंफ्ररेड ब्लास्टर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • OS और प्रोसेसर: स्मार्टफोन में फनटच OS 15 पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। यह प्रोसेसर कोर 8 के साथ 1.8 GHzकी स्पीड दे सकता है।
  • अन्य फीचर: वीवो T4 का वजन 199 ग्राम है। डायमेंशन की बात करें तो, इसकी हाइट 163.4 mm, विड्थ 76.4 mm और डेफ्त 7.89 mm है। कंपनी स्मार्टफोन पर 1 साल की वारंटी और बॉक्स एसेसरिज के लिए 6 महीने की वारंटी दे रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वीवो T4 स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹21,999: दावा- भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन, थिकनेस 7.89mm; 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा

#
Flipkart सेल में जबरदस्त ऑफर, Smart TV सिर्फ 5,999 में तो एसी-कूलर पर जबरदस्त छूट Today Tech News

Flipkart सेल में जबरदस्त ऑफर, Smart TV सिर्फ 5,999 में तो एसी-कूलर पर जबरदस्त छूट Today Tech News

रिटायर्ड DGP मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पत्नी गुगल पर हत्या की तरकीब कर रही थी सर्च – India TV Hindi Politics & News

रिटायर्ड DGP मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पत्नी गुगल पर हत्या की तरकीब कर रही थी सर्च – India TV Hindi Politics & News