वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान को मिलेगा भीम अवार्ड


ख़बर सुनें

साल्हावास। पद्मश्री वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान को भीम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 23 जून को राज्यपाल की ओर से प्रदान किया जाएगा। भीम अवार्ड के साथ उन्हें पांच लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया जाएगा।
ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में झज्जर के सासरोली गांव के वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने 74 किलोग्राम भार वर्ग के लिए आयोजित पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। यह उनके जीवन का पांचवां डेफ ओलंपिक था। डेफ ओलंपिक वर्ष 2005 में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 2009 में कांस्य पदक, 2013 में फिर से स्वर्ण पदक, 2017 में एक बार फिर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अब मई 2022 में ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया है। गूंगा पहलवान के घर बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। देवेंद्र सिंह निवर्तमान सरपंच, वीरेंद्र सिंह, धर्मवीर, प्रदीप सरपंच बिरोहड, जगत सिंह सरपंच सेहलंगा आदि ने गूूंगा पहलवान को बधाई दी।
इंसेट
गूंगा पहलवान का उपलब्धियों भरा रहा सफर
गूंगा पहलवान फिलहाल हरियाणा सरकार के खेल विभाग में कोच की नौकरी कर रहे। साल 2002 में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप 2002 के नेशनल राउंड्स में उन्होंने गोल्ड जीता। वीरेंद्र सिंह पहलवान 2005 में ऑस्ट्रेलिया में हुए मूक बधिर ओलंपिक में स्वर्ण पदक, चीन में वर्ष 2009 में कांस्य पदक, सोफिया में 2013 में स्वर्ण पदक, वर्ष 2017 में तुर्की में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भी कई पदक जीत चुके हैं। वीरेंद्र सिंह व बलवान दो भाई हैं। यह पुरस्कार उन्हें 23 जून को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा।

साल्हावास। पद्मश्री वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान को भीम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 23 जून को राज्यपाल की ओर से प्रदान किया जाएगा। भीम अवार्ड के साथ उन्हें पांच लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया जाएगा।

ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में झज्जर के सासरोली गांव के वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने 74 किलोग्राम भार वर्ग के लिए आयोजित पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। यह उनके जीवन का पांचवां डेफ ओलंपिक था। डेफ ओलंपिक वर्ष 2005 में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 2009 में कांस्य पदक, 2013 में फिर से स्वर्ण पदक, 2017 में एक बार फिर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अब मई 2022 में ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया है। गूंगा पहलवान के घर बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। देवेंद्र सिंह निवर्तमान सरपंच, वीरेंद्र सिंह, धर्मवीर, प्रदीप सरपंच बिरोहड, जगत सिंह सरपंच सेहलंगा आदि ने गूूंगा पहलवान को बधाई दी।

इंसेट

गूंगा पहलवान का उपलब्धियों भरा रहा सफर

गूंगा पहलवान फिलहाल हरियाणा सरकार के खेल विभाग में कोच की नौकरी कर रहे। साल 2002 में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप 2002 के नेशनल राउंड्स में उन्होंने गोल्ड जीता। वीरेंद्र सिंह पहलवान 2005 में ऑस्ट्रेलिया में हुए मूक बधिर ओलंपिक में स्वर्ण पदक, चीन में वर्ष 2009 में कांस्य पदक, सोफिया में 2013 में स्वर्ण पदक, वर्ष 2017 में तुर्की में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भी कई पदक जीत चुके हैं। वीरेंद्र सिंह व बलवान दो भाई हैं। यह पुरस्कार उन्हें 23 जून को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जाएगा।

.


What do you think?

सुबह हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना

106 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को किया काबू