in

वीयरेबल मार्केट में चाइनीज कंपनियों का कोई मुकाबला नहीं, Apple तीसरे नंबर पर, यह कंपनी टॉप पर Today Tech News

वीयरेबल मार्केट में चाइनीज कंपनियों का कोई मुकाबला नहीं, Apple तीसरे नंबर पर, यह कंपनी टॉप पर Today Tech News

[ad_1]

कलाई पर पहने जाने वाले डिवाइसेस की मार्केट में चाइनीज कंपनियों का दबदबा कायम है. साल की दूसरी तिमाही में यह मार्केट बढ़ी है और चीनी कंपनी Huawei यहां पहले नंबर पर काबिज है. एक और चाइनीज कंपनी Xiaomi ने दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है और यह ऐप्पल से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अमेरिकी टेक दिग्गज ऐप्पल इस मार्केट में तीसरे स्थान पर खड़ी है. बता दें कि पिछले एक साल से पहले तीन पायदानों पर यथास्थिति बनी हुई है. हालांकि, शाओमी ने दूसरे पायदान पर अपने पैर मजबूत किए हैं.

Huawei सबसे आगे

2025 की दूसरी तिमाही में Huawei ने 9.9 मिलियन डिवाइस को शिप किया और वह इस मार्केट के बादशाह बनी हुई है. इस चीनी कंपनी के पास 20 प्रतिशत मार्केट शेयर है. दूसरे पायदान पर मौजूद शाओमी ज्यादा पीछे नहीं है. शाओमी ने दूसरी तिमाही में 95 मिलियन यूनिट्स शिप की है और 19.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ वह Huawei के लिए कड़ा मुकाबला पेश कर रही है. ऐप्पल के पास इस मार्केट में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसने 7.4 मिलियन डिवाइसेस बेचे हैं.

शाओमी ने देखी तेज ग्रोथ

शाओमी पहले से ही दूसरे स्थान पर मौजूद थी, लेकिन बीती तिमाही उसने तेज ग्रोथ देखी है. सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ शाओमी ने ऐप्पल से अपनी दूरी बढ़ा ली है. ऐप्पल को भी सालाना आधार पर 28 प्रतिशत ग्रोथ का फायदा हुआ है. अगर पूरी मार्केट की बात करें तो यह सालाना आधार पर 12.3 प्रतिशत बढ़ी है. 

सैमसंग को हुआ बड़ा नुकसान

कलाई पर पहने जाने वाले डिवाइस जैसे स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड की मार्केट में सैमसंग को सालाना आधार पर नुकसान झेलना पड़ा है. टॉप पांच कंपनियों में सैमसंग एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसे नेगेटिव ग्रोथ झेलनी पड़ी. इस साल की दूसरी तिमाही में सैमसंग की शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले 2.1 प्रतिशत कम हुई है.

ये भी पढ़ें-

चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं फोन तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

[ad_2]
वीयरेबल मार्केट में चाइनीज कंपनियों का कोई मुकाबला नहीं, Apple तीसरे नंबर पर, यह कंपनी टॉप पर

Apple Watch Series 11 Vs Series 10: किसमें मिलते हैं ज्यादा एडवांस फीचर्स, क्या अपग्रेड करना हो Today Tech News

Apple Watch Series 11 Vs Series 10: किसमें मिलते हैं ज्यादा एडवांस फीचर्स, क्या अपग्रेड करना हो Today Tech News

बस एक इंजेक्शन से सफेद बाल हो जाएंगे काले, जानें कैसे काम करता है यह तरीका Health Updates

बस एक इंजेक्शन से सफेद बाल हो जाएंगे काले, जानें कैसे काम करता है यह तरीका Health Updates