मुनीर खान ने बनाया एआई आधारित चश्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सेंसर प्रणाली पर रिसर्च कर रहे भारतीय युवा शोधविज्ञानी ने कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) की मदद से ऐसा चश्मा तैयार किया है जो दृष्टिबाधित लोगों को दृष्टि देने के साथ उनके लिए दिमाग काम भी करेगा।
चश्मे के प्रोटोटाइप को अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) की मंजूरी मिल गई है और भारत में पेटेंट फाइल कर दिया गया है। मुंबई में 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे आईआईटी बंबई के सबसे बड़े टेकफेस्ट में इस चश्मे को प्रदर्शित किया जाएगा।
विश्व दिव्यांग दिवस: दृष्टि के साथ दिमाग का काम भी करेगा AI आधारित चश्मा, हार्वर्ड के भारतीय रिसर्चर ने बनाया