[ad_1]
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता जैस्मिन लंबोरिया का बुधवार को इंग्लैंड से घर पहुंचने पर शहरवासियों और परिवार के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। जैस्मिन ने कहा कि उनका सपना वर्ष 2028 के ओलंपिक में देश के लिए पदक लाना है। इससे पहले, मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर भी हरियाणा बॉक्सिंग संघ, बॉक्सिंग फेडरेशन और आर्मी की ओर से जैस्मिन का अभिनंदन किया गया।
मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया सिद्धपीठ बाबा जहर गिरि और बाबा शंकर गिरि की समाधि पर धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक जीत को ईश्वर को समर्पित किया। आश्रम में पीठाधीश्वर महंत डॉ.अशोक गिरि ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया। डॉ. गिरि ने कहा कि ओलंपिक में जैस्मिन देश को स्वर्ण पदक दिलाएं यही सभी की शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर बाबा भगवान गिरि, बाबा कैलाश गिरि, बाबा दशरथ गिरि, बाबा कामाख्या गिरि, बाबा गणेश गिरि के साथ ही जैस्मिन के माता-पिता और परिजन भी मौजूद रहे।
[ad_2]
विश्व चैंपियन जैस्मिन लौटी घर: हुआ भव्य स्वागत, कहा- ओलंपिक में पदक लाना मेरा लक्ष्य


