{“_id”:”6842825c1dcd9079ed051959″,”slug”:”world-food-safety-day-adulteration-food-safety-department-chandigarh-2025-06-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: मिलावट पर करें प्रहार, तभी मिलेगा सेहत का उपहार… विभाग ने लोगों को किया जागरूक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा के हस्ताक्षरी अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि सबसे पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जो भोजन कर रहे हैं वह सुरक्षित और स्वस्थ हो, क्योंकि संतुलित आहार को बढ़ावा देकर ही समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सकता है।
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा विंग की तरफ से शुक्रवार को सेक्टर 33 स्थित टेरेस गार्डन में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें खाद्य सुरक्षा की टीम ने लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री पहचानने के तरीके बताएं और सेहत भरे आहार से जुड़ी जानकारी दी। मौके पर मिलावट की जांच करके दिखाया। वहीं मिलेटस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
Trending Videos
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा के हस्ताक्षरी अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि सबसे पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जो भोजन कर रहे हैं वह सुरक्षित और स्वस्थ हो, क्योंकि संतुलित आहार को बढ़ावा देकर ही समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मोटापा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए चीनी, नमक और तेल का सेवन कम से कम करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही मोटापे से बचाव के लिए जंक फूड खाने की आदतों को नियंत्रित करना व पोषक तत्व वाले भोजन को करने पर जोर देना बेहद जरूरी है।
[ad_2]
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: मिलावट पर करें प्रहार, तभी मिलेगा सेहत का उपहार… विभाग ने लोगों को किया जागरूक