in

विशाल मेगामार्ट का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी खरीदने की सलाह Business News & Hub

विशाल मेगामार्ट का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी खरीदने की सलाह Business News & Hub

[ad_1]

Vishal Mega Mart Share Price: शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी छाई हुई है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते वे सभी स्टॉक्स धड़ाम गिरे हुए हैं जो कभी निवेशकों को बंपर कमाई करा कर दे रहे थे. बाजार में जब सभी शेयर औंधे मुंह गिर रहे तब निवेशकों को ऐसे स्टॉक की तलाश है जो आने वाले दिनों में उन्हें बंपर कमाई कराये. विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने निवेशकों को रिटेल कंपनी विशाल मेगामार्ट के स्टॉक (Vishal Megamart Stock) खरीदने की सलाह दी है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक विशाल मेगामार्ट का स्टॉक मौजूदा लेवल से निवेशकों को करीब 60 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. 

मॉर्गन स्टैनली ने विशाल मेगामार्ट के स्टॉक को लेकर कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर ओवरवेट है और उसने निवेशकों को 161 रुपये के टारगेट प्राइस के विशाल मेगामार्ट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है जो कि स्टॉक के मौजूदा प्राइस लेवल से 60 फीसदी ज्यादा है. सोमवार 27 जनवरी 2025 को स्टॉक 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 101 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटजी उसके स्केल और मार्केट टीयरिंग के चलते  उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित नजर आ रही है. कंपनी शानदार मुनाफा भी बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक विशाल मेगामार्ट वित्त वर्ष 24-29 के बीच 20 फीसदी का रेवेन्यू ग्रोथ डिलिवर करेगी और प्रॉफिट में 27 फीसदी का उछाल देखने को मिलेगा. 

ब्रोकरेज हाउस ने अपने कवरेज रिपोर्ट में कुछ जोखिमों की ओर भी इशारा किया है जिसमें उपभोक्ताओं की सहुलियत की ओर रूख करना शामिल है मसलन क्विक कॉमर्स के बढ़ने से कंपनी पर असर पड़ सकता है. सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव भी बड़ा जोखिम है. दूसरे जोखिमों में प्रमोटर के एग्जिट रिस्क से लेकर सेल्स ग्रोथ की धीमी रफ्तार से लेकर स्टोर के विस्तार की रफ्तार की गति का धीमा पड़ना शामिल है.    

पिछले वर्ष 18 दिसंबर 2024 को विशाल मेगा मार्ट के शेयर की स्टॉक एक्सचटेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी. विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग 41 फीसदी के प्रीमियम 110 रुपये पर हुई जबकि 78 रुपये के इश्यू प्राइस पर कंपनी ने आईपीओ में पैसे जुटाये थे. विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को 27.28 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था और ये इश्यू 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच खुला था.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें 

SEBI New Chief: माधबी पुरी बुच की सेबी से विदाई तय, सरकार ने मंगाया नए चेयरमैन पद के लिए आवेदन

[ad_2]
विशाल मेगामार्ट का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी खरीदने की सलाह

सिर्फ 100 रुपये एक्स्ट्रा देकर 3 महीने तक फ्री देखें Disney + Hotstar, इस प्लान ने कर दी मौज Today Tech News

सिर्फ 100 रुपये एक्स्ट्रा देकर 3 महीने तक फ्री देखें Disney + Hotstar, इस प्लान ने कर दी मौज Today Tech News

अडाणी विल्मर का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ:  ₹201 करोड़ से बढ़कर ₹411 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 24% बढ़ा; 6 महीने में 25% गिरा शेयर Business News & Hub

अडाणी विल्मर का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ: ₹201 करोड़ से बढ़कर ₹411 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 24% बढ़ा; 6 महीने में 25% गिरा शेयर Business News & Hub