in

विवियन के बारे में क्या कहेंगे? मुनव्वर से पैपराजी ने पूछा सवाल, वायरल हुआ कमेंट – India TV Hindi Latest Entertainment News

विवियन के बारे में क्या कहेंगे? मुनव्वर से पैपराजी ने पूछा सवाल, वायरल हुआ कमेंट – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
विवियन डीसेना को लेकर मुनव्वर फारुकी ने कही ये बात

बिग बॉस 18 के फिनाले में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। 19 जनवरी को शो के इस सीजन के विनर के नाम को ऐलान होगा। ऐसे में शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स, उनके परिवार और फैंस के दिलों की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं। हर कोई ये जानने के बेताब है कि इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है। इसी बीच, बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुनव्वर, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

विवियन के बारे में क्या बोले मुनव्वर?

वायरल हो रहे वीडियो में पैपराजी मुनव्वर फारुकी से पूछते हैं कि ‘विवियन के बारे में क्या बोलेंगे?’ इस पर स्टैंडअप कॉमेडियन ने जो जवाब दिया, अब उसे लेकर विवियन के फैंस खुश हो गए हैं। पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए मुनव्वर ने कहा- ‘विवियन को जीतना चाहिए यार। वो बहुत बढ़िया आदमी है।’ इस पर पैपराजी आगे पूछता है- ‘आपको ऐसा नहीं लगता कि विवियन दिमाग से नहीं खेल रहे हैं?’ तो इसके जवाब में मुनव्वर बोलते हैं- ‘अरे भाई, शतरंज का खेल नहीं है ये, बिग बॉस है।’ दूसरी तरफ उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी विवियन डीसेना को लेकर सपोर्ट जाहिर किया है।

Munawar Faruqui

#
Image Source : INSTAGRAM

विवियन डीसेना के लिए मुनव्वर ने शेयर किया पोस्ट

बिग बॉस 18 के टॉप 7 कंटेस्टेंट्स

बता दें, बिग बॉस 18 से चाहत पांडे बाहर हो गई हैं और अब शो में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट रह गए हैं। बिग बॉस के टॉप 7 की बात करें तो विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, ईशा पांडे, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा शो में बचे हैं, जिनके बीच अब ट्रॉफी जीतने की जंग है। हाल ही में शो में मीडिया सेशन भी रखा गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा।

कब है बिग बॉस 18 फिनाले?

बिग बॉस 18 के फिनाले की बात करें तो 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का फिनाले है, जिसे दर्शक जियो सिनेमा और कलर्स पर देख सकेंगे। फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन भी होगा, जिसके लिए घर के सभी सदस्य नॉमिनेटेड हैं। ऐसे में बहुत जल्द शो को बिग बॉस 18 के टॉप 5 मिल जाएंगे, जिनके बीच ट्रॉफी की रेस जारी रहेगी और ये रेस 19 जनवरी को विनर के नाम के ऐलान के साथ खत्म होगी।



[ad_2]
विवियन के बारे में क्या कहेंगे? मुनव्वर से पैपराजी ने पूछा सवाल, वायरल हुआ कमेंट – India TV Hindi

अस्पताल पहुंचने तक जिंदा थीं प्रत्युषा बनर्जी:  एक्स बॉयफ्रेंड राहुल बोले- 5-10 मिनट जल्दी पहुंचते तो जिंदा होती, काम्या पंजाबी ने उसका फायदा उठाया Latest Entertainment News

अस्पताल पहुंचने तक जिंदा थीं प्रत्युषा बनर्जी: एक्स बॉयफ्रेंड राहुल बोले- 5-10 मिनट जल्दी पहुंचते तो जिंदा होती, काम्या पंजाबी ने उसका फायदा उठाया Latest Entertainment News

Rajat Sharma’s Blog | मोदी पर क्यों फिदा हुए उमर अब्दुल्ला? – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | मोदी पर क्यों फिदा हुए उमर अब्दुल्ला? – India TV Hindi Politics & News