[ad_1]
माधुरी दीक्षित हाल ही में अपने कनाडा टूर के चलते विवादों से घिरती नजर आ रही हैं। माधुरी ने 2 नवंबर को कनाडा में परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि अब उनके शो के कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि माधुरी अपने ही कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं। लोग एक्ट्रेस और ऑर्गेनाइजर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के शो के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। शो अटेंड करने वाले एक शख्स ने वीडियो जारी कर लिखा है, कितनी बेहूदी रात थी ये, और इन लोगों को इसके लिए पैसे मिलते हैं? इसके साथ शख्स ने लिखा, अगर मैं आपको कोई एक एडवाइज देनी हो तो बस यही कहूंगा कि माधुरी दीक्षित का कनाडा टूर अटेंड न करें। अपने पैसे बचाएं।


वहीं शो देखने पहुंचीं एक महिला ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं उन्हें देख पाई, मैं रात 11:05 बजे निकल गई क्योंकि अगले दिन मुझे काम पर जाना था। सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि ये फैसला (देरी से आने का) आयोजकों ने लिया था या उन्होंने खुद किया था कि वह रात 10 बजे आएं। मेरे टिकट पर शुरू होने का समय 7:30 बजे लिखा था। उसमें कहीं भी किसी प्री-शो का जिक्र नहीं था। मैंने सोचा था कि यह बातचीत के साथ कुछ गाने और डांस वाला शो होगा। लेकिन यह बहुत देर से शुरू हुआ और दर्शकों के समय की कोई कद्र नहीं की गई।’

जहां एक तरफ माधुरी की जमकर आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। माधुरी के बचाव में एक फैन ने लिखा, ‘वह हमेशा की तरह बेहद शालीनता से परफॉर्म करती नजर आ रही है। शायद यह किसी प्रोडक्शन या मैनेजमेंट से जुड़ी समस्या रही हो।’
बता दें कि माधुरी दीक्षित इन दिनों कनाडा और USA टूर पर हैं। उनका पहला शो 2 नवंबर को कनाडा में हुआ। अब वो 6 नवंबर को न्यू जर्सी में परफॉर्म करेंगी। आगे 7 नवंबर को बॉस्टन, 8 नवंबर शिकागो, 9 नवंबर ह्यूस्टन और आखिरी शो 15 नवंबर को न्यूयॉर्क में होगा।

हाल ही में माधुरी ने इस टूर की जानकारी देते हुए लिखा था, ‘अपने सभी फैंस से मिलने और दिल से पेश करने के लिए डांस, म्यूजिक और यादों के संगम से भरे कभी न भूलने वाले सेलिब्रेशन का इंतजार नहीं कर सकती।’

[ad_2]
विवादों से घिरा माधुरी दीक्षित का कनाडा शो: 3 घंटे फैंस को करना पड़ा इंतजार, साढ़े 7 के शो में 10 बजे मंच पर आईं, सपोर्ट में उतरे फैंस

