{“_id”:”6790854884b8c074cf05bf3b”,”slug”:”family-from-chandigarh-duped-in-name-of-online-villa-booking-in-goa-2025-01-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विला बुकिंग के नाम पर फ्राड: 20 हजार रुपये देकर गोवा पहुंचा परिवार… विला मिला नहीं, गोवा पुलिस ने धरे आरोपी”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Freepik
विस्तार
अगर ऑनलाइन होटल बुकिंग करवा घूमने का प्लान बना रहे हो तो सावधान हो जाएं। चंडीगढ़ के एक परिवार के साथ ऑनलाइन विला बुकिंग के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लिए गए।
Trending Videos
परिवार ने घूमने के लिए बुकिंग डॉट कॉम पर ऑनलाइन विला बुक किया। वह परिवार के साथ गोवा पहुंचे तो देखा इस नाम का कोई विला नहीं था। आरोपियों ने 11 दिन की बुकिंग के 90 हजार रुपये मांगे। बुकिंग के लिए 50 प्रतिशत एडवांस देने के लिए कहा। बाद में 20 हजार रुपये एडवांस में विला की बुकिंग की गई। पीड़ित की शिकायत के बाद गोवा पुलिस ने बड़ी कारवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विला की फर्जी बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। बुकिंग के बाद जब टूरिस्ट उनके बताए पते पर पहुंचते थे विला वहां होता ही नहीं था।
आरोपी 2022 से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। आरोपियों की पहचान हैदराबाद के सईद अली मुख्तार, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद अजहरुद्दीन सैफ और ग्वालियर के सौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किन-किन लोगों के साथ ठगी की है। आरोपी हैदराबाद में भी इसी तरह से धोखधाड़ी कर रहे थे।
[ad_2]
विला बुकिंग के नाम पर फ्राड: 20 हजार रुपये देकर गोवा पहुंचा परिवार… विला मिला नहीं, गोवा पुलिस ने धरे आरोपी