[ad_1]
महम। हजपा सुप्रीमो व विधायक बलराज कुंडू का कहना है कि विधानसभा चुनाव में विरोधियों का दुष्प्रचार उनकी जीत में बाधा नहीं बन सकता। 36 बिरादरी का समर्थन उनको मिल रहा है। कुंडू बुधवार को बेडवा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
कुंडू ने कहा, उन्होंने किसान, मजदूर व बेरोजगारों सहित अन्य वर्ग के हकोंं की आवाज को सड़क से लेकर विधानसभा भवन तक उठाई है। डेढ़ दशक से हलकावासियों के साथ सुख-दुख में खड़े रहे हैं। यहीं कारण है कि आज महम हलके सहित बेडवा गांव की 36 बिरादरी के लोग उनके साथ खड़े हुए हैं। महम हलके की जनता के मिल रहे प्यार से विरोधी बोखला गए हैं, इस कारण दुष्प्रचार करने में लगे हैं। कुंडू ने कहा कि विपक्षियों के आरोपों का जवाब महम हलके की जनता 5 अक्टूबर को स्वयं ही दे देगी। क्योंकि विरोधियों ने महम के आधारभूत विकास की अपेक्षा परिवार के विकास पर ही जोर दिया है। हजपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा सरकार के दमन से किसान मजदूर सहित प्रदेश का तमाम वर्ग नहीं बच पाया है। प्रदेश के कर्मचारी वर्ग को भाजपा नेताओं की ओर से मंच से धमकाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश का कर्मचारी वर्ग भाजपा सरकार को चलता करने का मन बना चुका है। सरकार ने जनता से अपना विश्वास खो दिया है।
[ad_2]
विरोधियों का दुष्प्रचार नहीं बन सकता जीत में बाधा : कुंडू