in

विराट ने मदर्स डे पर इमोशन पोस्ट किया: रोहित ने भी लुटाया प्यार, सचिन ने लिखा- मेरी आई हमेशा से ही मेरा सहारा रही Today Sports News

विराट ने मदर्स डे पर इमोशन पोस्ट किया:  रोहित ने भी लुटाया प्यार, सचिन ने लिखा- मेरी आई हमेशा से ही मेरा सहारा रही Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को मदर्स डे के मौके पर अपनी मां सरोज और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक पोस्ट किया। इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने भी अपनी मां के लिए प्यार लुटाया है।

विराट नो लिखा- हम आपसे हर दिन और भी ज्यादा प्यार करते हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, दुनिया की सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं। मैं एक मां की संतान हूं, एक मां ने मुझे बेटे के रूप में स्वीकार किया और एक मां को हमारे बच्चों के लिए एक मजबूत, पालन-पोषण करने वाली, प्यार करने वाली और सुरक्षात्मक मां के रूप में विकसित होते देखा है। हम आपसे हर दिन और भी ज्यादा प्यार करते हैं। इसके साथ ही विराट ने कुछ रेड हार्ट इमोजी भी ऐड किए।

विराट ने 3 फोटोज पोस्ट किए हैं। यह पहली फोटो पत्नी अनुष्का शर्मा की है।

विराट ने 3 फोटोज पोस्ट किए हैं। यह पहली फोटो पत्नी अनुष्का शर्मा की है।

दूसरी फोटो में विराट अपनी मां सरोज के साथ हैं।

दूसरी फोटो में विराट अपनी मां सरोज के साथ हैं।

तीसरी फोटो अनुष्का शर्मा और उनकी मां की है।

तीसरी फोटो अनुष्का शर्मा और उनकी मां की है।

मैं जो कुछ भी हूं, उसकी शुरुआत उनकी प्रार्थनाओं से हुई है- सचिन भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे परिवार की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं जो कुछ भी हूं, उसकी शुरुआत उनकी प्रार्थनाओं और उनकी ताकत से हुई है। मेरी आई हमेशा से ही मेरा सहारा रही है, ठीक वैसे ही जैसे हर मां अपने बच्चे के लिए होती है। सभी बेहतरीन माताओं को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

सचिन तेंदुलकर ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

सचिन तेंदुलकर ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

रोहित ने इंस्टा स्टोरी में फोटोज के कोलाज बनाकर लगाए रोहित शर्मा ने 4 फोटो का एक कोलाज बनाया। जिसमें पहली फोटो उन्होंने अपनी वाइफ रितिका और उनकी मां की शेयर की। दूसरी फोटो में उन्होंने रितिका और बेटी समायरा की फोटो शेयर की। तीसरी तस्वीर में रोहित ने अपनी मां के साथ फोटो लगाई। वहीं, आखिरी तस्वीर में पृथ्वी यानी धरती मां की तस्वीर शेयर की।

इसके बाद रोहित शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी मदर्स डे उन सभी लोगों को जिन्होंने हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाया।

रोहित ने यह फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया है।

रोहित ने यह फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया है।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

16 मई से फिर शुरू हो सकता है IPL:4 वेन्यू पर मैच संभव

IPL 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। मौजूदा सीजन के बचे मुकाबले चार वेन्यू पर खेले जा सकते हैं। फाइनल मुकाबला 30 मई को मुमकिन है। नया शेड्यूल जल्द जारी होगा। BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- ‘लीग के बाकी मुकाबले अगले हफ्ते से शुरू होंगे। इन्हें चार वेन्यू पर कराया जाएगा। जल्द ही वेन्यू फाइनल किए जाएंगे। लीग बेंगलुरु और लखनऊ मैच के साथ फिर से शुरू होगी।’ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विराट ने मदर्स डे पर इमोशन पोस्ट किया: रोहित ने भी लुटाया प्यार, सचिन ने लिखा- मेरी आई हमेशा से ही मेरा सहारा रही

Conflict in Gaza cannot be solved with military means, German foreign minister Today World News

Conflict in Gaza cannot be solved with military means, German foreign minister Today World News

Reset and refocused – Mukund hopes to find his rhythm again Today Sports News

Reset and refocused – Mukund hopes to find his rhythm again Today Sports News