[ad_1]
Hardik Pandya Anushka Sharma Hug: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जीतने के बाद सेलिब्रेशन के वीडियो अब सामने आ रहे हैं. न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों संग उनके परिवार के सदस्य भी ग्राउंड पर आ गए थे. विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास गए और ग्राउंड पर लेकर आए. इस दौरान हार्दिक पांड्या वहां आए और अनुष्का शर्मा को गले लगाया.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 252 का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारत ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. जीत का जश्न खिलाड़ियों ने अपने परिवार संग ग्राउंड पर मनाया. सभी काफी खुश थे और परिवार के सदस्य भी आपस में मिल रहे थे.
हार्दिक पांड्या ने लगाया अनुष्का शर्मा को गले
जीत के जश्न के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉउंड्री लाइन पर खड़े बात कर रहे थे. तभी कंधे पर तिरंगा लिए हार्दिक पांड्या वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने अनुष्का शर्मा को देखा और तुरंत उनके पास आ गए. उन्होंने अनुष्का शर्मा को गले लगाया. अनुष्का ने भी उन्हें जीत की बधाई दी.
One of the most cutest Pic on Sm’s 🫶🏻
#HardikPandya #AnushkaSharma #ViratKohli “2027 WC” pic.twitter.com/AlBdIgCmcW#
— ᑌTTᗩᗰ GᗩYᗩKᗩᗯᗩᗪ18 (@IAMGAYAKAWAD18) March 9, 2025
इस दौरान अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी गले लगाकर जीत की बधाई दी. रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था. वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ये अवार्ड जीता.
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की पारी ने निभाया महत्वपूर्ण रोल
रोहित और गिल की अच्छी शुरुआत के बाद लगातार 3 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर भी थोड़ा दबाव आ गया था. विराट कोहली 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच 61 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाल लिया. अय्यर ने 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अक्षर ने 29 रन बनाए.

इसके बाद केएल राहुल ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने अंत में 18 गेंदों में 18 रन बनाकर लक्ष्य को और आसान बना दिया. भारत ने 4 विकेट से मैच जीतकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.
[ad_2]
विराट खड़े रहे और हार्दिक पांड्या ने अनुष्का शर्मा को लगाया गले, टीम सेलिब्रेशन की खास तस्वीर