in

विराट कोहली टेस्ट से लेंगे संन्यास और टी20 रिटायरमेंट से यू-टर्न? जानें क्या कुछ कहा Today Sports News

विराट कोहली टेस्ट से लेंगे संन्यास और टी20 रिटायरमेंट से यू-टर्न? जानें क्या कुछ कहा Today Sports News

[ad_1]

Virat Kohli News: विश्व क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले अपने बयान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत दिए हैं. विराट कोहली ने अपने ताजा बयान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार विराट कोहली ने कहा, “मैंने वास्तव में नहीं सोचा है कि मुझे संन्यास लेने के बाद क्या करना है. मैंने हाल ही में अपनी टीम के एक साथी से यही सवाल पूछा था और सामने से मुझे यही जवाब मिला जो मैंने कहा है. हां, रिटायरमेंट के बाद मैं शायद बहुत ज्यादा ट्रेवल करना पसंद करूंगा.”

टेस्ट क्रिकेट को लेकर विराट कोहली ने कहा कि शायद अब मैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने कहा, “मैं शायद अपने करियर में अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा नहीं कर पाऊंगा, इसलिए अब तक जो हुआ है, मैं उससे संतुष्ट हूं.”

बता दें कि भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला था. हालांकि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था. विराट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. अब विराट दोबारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे.

टी20 से रिटायरमेंट पर लेंगे यू-टर्न

2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने वाली है. वो टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. विराट के संन्यास लेने के बाद कहा जा रहा था कि वह ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे. पर अब उन्होंने टी20 से संन्यास पर यू-टर्न लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, “अगर भारत 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच जाता है तो मैं केवल उस मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं. एक ओलंपिक मेडल जीतना बहुत यादगार लम्हा होगा.”

[ad_2]
विराट कोहली टेस्ट से लेंगे संन्यास और टी20 रिटायरमेंट से यू-टर्न? जानें क्या कुछ कहा

चंडीगढ़ नगर निगम ने काटे 165 चालान:  प्लास्टिक कैरी बैग और कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई, 500 से 20 हजार तक लगाया जुर्माना – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ नगर निगम ने काटे 165 चालान: प्लास्टिक कैरी बैग और कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई, 500 से 20 हजार तक लगाया जुर्माना – Chandigarh News Chandigarh News Updates

It’s official: Lokesh Kanagaraj, Karthi team up for ‘Kaithi 2’ Latest Entertainment News

It’s official: Lokesh Kanagaraj, Karthi team up for ‘Kaithi 2’ Latest Entertainment News