[ad_1]
Virat Kohli Fan Takes Pledge: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. रोहित शर्मा को 119 रनों की शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित बहुत लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन कटक में उन्होंने सेंचुरी लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मगर विराट कोहली की मुसीबतें अब भी समाप्त नहीं हुई हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच उनके एक फैन ने निराशा व्यक्त करके एक प्रतिज्ञा ले डाली है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर विराट कोहली के एक फैन ने निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, “विराट कोहली, आपका फैन होते हुए मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप रन नहीं बनाते हैं और अपने करियर को लेकर गंभीरता नहीं दिखाते हैं. आपने ढेरों महान रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि आप टीम में अपने चयन का अपमान कर रहे हैं. मैं तब तक कोई ट्वीट नहीं करूंगा जब तक विराट अगला शतक नहीं लगा देते. गुडबाय.”
Virat kohli as a fan of your it’s hurts a lot when seeing u r not performing and not serious to your cricketing career with a beast records
And i must say u r demeaning your selection. #INDvsENG #ENGvsINDNo more tweet till virat kohli score a hundred
Bye bye. #ViratKohli𓃵
— 💪ROYAL GURJAR 💪 (@ChessMaster1902) February 9, 2025
विराट कोहली ने कब लगाया था आखिरी शतक
विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में आंकड़े बहुत शानदार हैं. उन्होंने 50-ओवर फॉर्मेट में आखिरी शतक 2023 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी. उसके बाद वो चार एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई शतक नहीं लगा पाए हैं.
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में केवल 5 रन बनाए हैं, जिससे उनके वनडे क्रिकेट में रन 13,911 हो गए हैं. उन्हें दुनिया में सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने के लिए अगले मैच में 89 रन बनाने होंगे. सबसे तेज 14 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 350 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था. विराट अगली पारी में यह आंकड़ा छू लेते हैं तो वो केवल 297 पारियों में 14 हजार रन पूरे कर लेंगे.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
विराट कोहली के फैन ने लिया प्रण, कर दिया अपने फेवरेट क्रिकेटर को टाटा-गुडबाय; बोला – जब तक