[ad_1]
विराट कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। भारत ने चार मुकाबले खेले हैं और सभी में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने एक मैच हारा है और वह भी भारत से। दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था। तब न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम की निगाहें उस फाइनल की हार का बदला लेने पर होंगी। मैच में उतरते ही सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड बना देंगे।
कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
विराट कोहली आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 550वां मैच खेलने उतरेंगे। वह 550 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच खेले थे। कोहली ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट के 549 मैचों में कुल 27598 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 82 शतक निकले हैं।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी:
- सचिन तेंदुलकर- 664 मैच
- विराट कोहली- 549 मैच
- महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच
- राहुल द्रविड़- 509 मैच
- रोहित शर्मा- 498 मैच
एक बार जीत चुके हैं चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 का खिताब जीता था। इसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई। फिर अच्छे प्रदर्शन से वह भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए। वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं।
वनडे क्रिकेट में लगा चुके 51 शतक
विराट कोहली ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली और टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा ही नायक बनकर उभरे हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। वह इकलौते ऐसे भारतीय प्लेयर हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 14180 रन दर्ज हैं। वनडे में वह 51 शतक लगा चुके हैं।
[ad_2]
विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे सिर्फ दूसरे भारतीय – India TV Hindi