in

विराट कोहली के ‘दोस्त’ को पाकिस्तान ने बनाया हेड कोच, IPL में रह चुके हैं RCB टीम का हिस्सा Today Sports News

विराट कोहली के ‘दोस्त’ को पाकिस्तान ने बनाया हेड कोच, IPL में रह चुके हैं RCB टीम का हिस्सा Today Sports News

[ad_1]

Head coach of pakistan national cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज बांग्लादेश के साथ है. वह अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 25 मई से होने जा रही है. इससे पहले पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है.

पीसीबी ने नए हेड कोच के रूप में ऐसे दिग्गज को चुना है, जो IPL की आरसीबी टीम में विराट कोहली के साथ काम कर चुका है. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में हेड कोच रहे हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ेंगे. उनका कार्यकाल 26 मई से शुरू होगा, हालांकि वह अभी भी पाकिस्तान में ही हैं.

Mike Hesson बने पाकिस्तान के नए हेड कोच

माइक हेसन को पाकिस्तान क्रिकेट की वाइट-बॉल टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. वह अभी पाकिस्तान में हैं, जहां वह पीएसएल टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ है. हेसन से पहले अकीब जावेद 5 महीने तक अंतरिम कोच की भूमिका में थे. गैरी कर्स्टन के अचानक इस्तीफे के बाद अकीब ने कोच का पद संभाला था. 

50 वर्षीय माइक हेसन के पास कोचिंग का काफी अनुभव है. उन्होंने करीब 6 साल (2012 से 2018) तक न्यूजीलैंड के हेड कोच का पद संभाला. इसके बाद उन्होंने IPL में भी काम किया.

माइक हेसन 2019 में RCB टीम के साथ जुड़े, वह 2023 तक टीम के साथ रहे. हालांकि इन सालों में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ख़िताब नहीं जीत साकी. पीसीबी ने आधिकारिक तौर पर माइक हेसन की नियुक्ति का ऐलान किया लेकिन वह कितने समय तक बने रहेंगे, ये कितने समय का अनुबंध है? इसका खुलासा नहीं किया. माना जा रहा है कि हेसन का कॉन्ट्रैक्ट 2 सालों का है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगली सीरीज

पाकिस्तान के हेड कोच के तौर पर माइक हेसन की पहली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी. 25 मई से शुरू हो रही इस सीरीज में 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है.

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हेड कोच की नियुक्ति पर कहा, “मुझे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कोच माइक हेसन को पाकिस्तान पुरुष टीम के व्हाइट-बॉल मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.”

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

  1. पहला मैच: 25 मई (इकबाल स्टेडियम)
  2. दूसरा मैच: 27 मई (इकबाल स्टेडियम)
  3. तीसरा मैच: 30 मई (गद्दाफी स्टेडियम)
  4. चौथा मैच: 01 जून (गद्दाफी स्टेडियम)
  5. पांचवा मैच: 03 जून (गद्दाफी स्टेडियम)

[ad_2]
विराट कोहली के ‘दोस्त’ को पाकिस्तान ने बनाया हेड कोच, IPL में रह चुके हैं RCB टीम का हिस्सा

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर: तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश और ओले भी गिरे, आगे ऐसा रहेगा मौसम  Latest Haryana News

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर: तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश और ओले भी गिरे, आगे ऐसा रहेगा मौसम Latest Haryana News

रबाडा-एनगिडी समेत 8 IPL प्लेयर्स साउथ अफ्रीका लौटेंगे:  WTC फाइनल में शामिल होने के लिए बुलाया गया, 26 मई तक जाना होगा Today Sports News

रबाडा-एनगिडी समेत 8 IPL प्लेयर्स साउथ अफ्रीका लौटेंगे: WTC फाइनल में शामिल होने के लिए बुलाया गया, 26 मई तक जाना होगा Today Sports News