in

विराट कोहली की वापसी की तारीख? लॉर्ड्स में जमकर बहा रहे हैं पसीना; जानें कब होगा रिटर्न Today Sports News

विराट कोहली की वापसी की तारीख? लॉर्ड्स में जमकर बहा रहे हैं पसीना; जानें कब होगा रिटर्न Today Sports News

[ad_1]

विराट कोहली पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. वहीं इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. कोहली अब सिर्फ भारत के लिए वनडे खेलते हुए दिखेंगे. वो भारत के लिए आखिरी बार मार्च में खेले थे. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि कोहली मैदान में कब वापसी करने वाले हैं. बता दें कि कोहली ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वो लॉर्ड्स में खूब पसीना बहा रहे हैं.

कोहली लॉर्ड्स में कर रहे हैं ट्रेनिंग, वापसी को हैं तैयार

कोहली आईपीएल 2025 के बाद से ही मैदान से दूर हैं. लेकिन वो अपने को पूरी तरह फिट रखने के लिए लगातार प्रैक्टिस सेशन करते रहते हैं. कोहली इस समय लॉर्ड्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. ताकि वो आने वाले मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार रहें. कोहली ने लॉर्ड्स स्टेडियम के ट्रेनिंग सेंटर के बाहर फैन्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

अक्टूबर में वापसी कर सकते हैं कोहली

कोहली अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में वापसी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. कोहली ने टी20 से संन्यास ले लिया है तो, वो वनडे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इतिहास रच सकते हैं कोहली

कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते हैं तो, उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 14,181 रन बनाए हैं. वो वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली सिर्फ 54 रन बनाते ही, वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय संगाकारा 14,234 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni तो जीनियस है…, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा; बेहद रोचक है किस्सा



[ad_2]
विराट कोहली की वापसी की तारीख? लॉर्ड्स में जमकर बहा रहे हैं पसीना; जानें कब होगा रिटर्न

SEBI proposes new closing auction session framework; to begin with liquid derivative stocks Business News & Hub

SEBI proposes new closing auction session framework; to begin with liquid derivative stocks Business News & Hub

Seafood exports remain flat in 2024-25 at .45 billion Business News & Hub

Seafood exports remain flat in 2024-25 at $7.45 billion Business News & Hub