
[ad_1]
Shoaib Akhtar Slams Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है. भारत से हारने के बाद मेजबान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया था. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किया. पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर्स जमकर अपनी टीम पर भड़ास निकाल रहे हैं, शब्दों से हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बाबर आजम और पूरी टीम को लताड़ते हुए विराट कोहली का उदाहरण दिया.
एक टीवी कार्यक्रम में शोएब अख्तर ने बाबर आजम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने रोल मॉडल ही गलत चुने हैं. उन्होंने कहा, “विराट कोहली के हीरो कौन हैं? सचिन तेंदुलकर. उनके (सचिन) 100 शतक है. बाबर आजम के हीरो कौन है? टुक टुक क्रिकेटर (अख्तर ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया).”
अख्तर ने आगे कहा, “तो तुम्हारे हीरो ही तुमने गलत चुने हैं. तुम्हारी सोच ही गलत है. तुम शुरू से ही फ्रॉड हो. तुमने डेढ़ दिन में कह दिया कि पाकिस्तान नंबर 1 पर आ गई. तुम्हारे हीरो ही तुमने गलत चुने. तुमने गलत लोगों को प्रमोट किया है.”
Shoaib Akhtar says “Virat Kohli’s role model is Sachin Tendulkar, he’s chasing 100 international hundreds like him. Babar Azam’s role model is Tuk Tuk” 🇵🇰🇮🇳😭😭
This really broke my heart 💔💔💔 #ChampionsTrophy2025 #tapmad
#
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 24, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर काफी खिल्लियां उड़ रही है. लम्बे अरसे बाद मेजबानी कर रहा पाकिस्तान टूर्नामेंट शुरू होने के 5 दिन में ही बाहर हो गया. भारत से 6 विकेट से शिकस्त झेलने से पहले उसे न्यूजीलैंड ने उसी के घर में 60 रनों से हराया था.
पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल है. उसके साथ इस ग्रुप में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
[ad_2]
विराट का रोल मॉडल सचिन, बाबर आजम का टुक-टुक, शोएब अख्तर ने लगाई बहुत बुरी लताड़; जानें क्या कहा