in

विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे: अब तक 17 शतक लगाए, 9 बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड Today Sports News

विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे:  अब तक 17 शतक लगाए, 9 बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इतिहास रचने वाले हैं। इस मुकाबले के साथ वह कंगारुओं के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अब तक के दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले हैं।

विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 मैचों में 17 शतक लगाए, इनमें 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के 7 में से 6 शहरों में शतक लगाए हैं, ब्रिस्बेन ऐसा इकलौता शहर है, जहां वह शतक नहीं लगा सके। विराट तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेट शहरों में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000+ रन बनाए विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी-20 खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 5326 रन बनाए। उनके नाम 17 सेंचुरी और 27 फिफ्टी हैं। खास बात यह रही कि विराट ने 17 में से 10 सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में लगाईं।

विराट की मौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 47% मैचों में हराया विराट की मौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 10 टेस्ट, 21 वनडे और 15 टी-20 हराए। तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट जब भी प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47% में जीत हासिल की। 44% में टीम को हार मिली, जबकि बाकी मुकाबले बेनतीजा और ड्रॉ रहे।

एडिलेड में विदेशी प्लेयर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक विराट को ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है। ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिनमें से 6 में विराट ने 12 शतक लगाए हैं। एडिलेड में उनके नाम विदेशी प्लेयर्स में सबसे ज्यादा 5 सेंचुरी हैं। मेलबर्न और पर्थ में उन्होंने 2-2 शतक लगाए हैं।

होबार्ट, कैनबरा और सिडनी में भी उनके नाम 1-1 सेंचुरी हैं। विराट सिर्फ ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में शतक नहीं लगा सके हैं। अगर उन्होंने तीसरे टेस्ट में सेंचुरी लगा दी, तो वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के सातों शहरों में शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।

2018 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच चुके इतिहास विराट ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर ही इतिहास रचा था, जब उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज जिताई थी। भारत ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराई थी।

भारत ने फिर 2021 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। अब टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 टेस्ट की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। विराट इस टीम का अहम हिस्सा हैं, उनके पास बतौर प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराई थी।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराई थी।

विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 85 मैच खेले विराट ने अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले। वह न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ भी 50 प्लस इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 15 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम 85 मैचों में 8 सेंचुरी हैं।

सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट से ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट से ज्यादा इंटरनेशनल मैच सचिन तेंदुलकर ने ही खेले हैं। उनके नाम 110 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6707 रन हैं। इनमें 20 शतक और 31 फिफ्टी शामिल हैं। टेस्ट में सचिन ने 11 शतक के सहारे 3630 रन बनाए हैं। जबकि वनडे में उन्होंने 9 सेंचुरी के सहारे 3077 रन बनाए हैं।

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टी-20 नहीं खेला। विराट अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 और शतक लगा देते हैं तो वह एक अपोनेंट के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतक लगाकर टॉप पर हैं। विराट तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक लगाए हैं।

एक टीम के खिलाफ 100+ मैच खेलने वाले चौथे प्लेयर बनेंगे विराट विराट गाबा में एक ही टीम के खिलाफ 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे ही खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने और भारत के सचिन तेंदुलकर 2-2 टीमों के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं। जयसूर्या और जयवर्धने ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। वहीं सचिन ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 100 प्लस मैच खेले हैं।

तेंदुलकर ने 3 टीमों के खिलाफ खेले हैं सबसे ज्यादा मैच टेस्ट खेलने वाली 12 में से 3 टीमों के खिलाफ सचिन ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 83 मैच खेले हैं। भारत के खिलाफ जयवर्धने और पाकिस्तान के खिलाफ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ऐलन बॉर्डर के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

जोश हेजलवुड ब्रिस्बेन टेस्ट में वापसी करेंगे:स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी तरह फिट हो गए हैं। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा लेंगे। हेजलवुड ब्रिस्बेन टेस्ट में स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे: अब तक 17 शतक लगाए, 9 बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

बांग्लादेश के हालात पर जो बाइडेन की है पैनी नजर, जानिए चाहता क्या है अमेरिका – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश के हालात पर जो बाइडेन की है पैनी नजर, जानिए चाहता क्या है अमेरिका – India TV Hindi Today World News

पीड़ित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मिले मुआवजा : विनेश  haryanacircle.com

पीड़ित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मिले मुआवजा : विनेश haryanacircle.com