[ad_1]
विमेंस वर्ल्ड कप के 24वें मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। मैच दोपहर 3 बजे से डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पहली बार भारतीय टीम कोई वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले टीम ने यहां 8 टी-20 मैच खेले हैं।
सेमीफाइनल पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में जीतना होगा। टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने 5-5 मैच खेले हैं। भारत 2 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। वहीं न्यूजीलैंड विमेंस एक जीत, 2 हार और 2 बेनतीजा मैच के साथ पांचवें स्थान पर है।
भारत पर दबाव पहले से कहीं ज्यादा है। लगातार तीन मुकाबले जो वे जीत सकते थे उनमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम अभी तक अपनी परफेक्ट प्लेइंग-XI की तलाश में हैं। पहले चार मैचों तक पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स को बाहर कर रेणुका सिंह को खिलाया।
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 बार हराया विमेंस वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड 13 बार आमाने-सामने रहीं हैं। न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते। जबकि भारत को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली। एक मैच टाई रहा। वहीं ओवरऑल वनडे की बात की जाए तो इसमें भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। टीम ने 57 मैच 34 बार भारत को हराया हैं। हालांकि आखिरी बार जब 2017 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें जब आपस में भिड़ी थी। तब भारत ने जीत दर्ज की थी। टीम ने 186 रन के बड़े अंतर से न्यूजीलैंड को हराया था।

मंधाना टॉप बैटर, दीप्ति टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप विकेट टेकर ओपनर स्मृति मंधाना भारत की टॉप बैटर हैं। उन्होंने 5 मैच में करीब 95 की स्ट्राइक रेट 222 रन बनाए हैं। 2 फिफ्टी भी लगाई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में मंधाना शतक से चूक गईं थीं। उन्होंने 88 रन बनाए थे। वहीं उनकी साथी प्रतिका रावल भी शानदार फॉर्म में हैं। वे 186 रन बना चुकीं हैं। विकेटकीपर ऋचा घोष के नाम 171 रन हैं।
दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में अपना टॉप स्पेल डाला था। उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। दीप्ति टूर्नामेंट की सेकेंड टॉप स्कोरर हैं। वे 5 मैच में 13 विकेट ले चुकीं हैं।
टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन हाल के मैचों में उनका प्रदर्शन थोड़ा गिरा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले 5 ओवरों में 1 विकेट पर 19 रन दिए, लेकिन अंतिम चार ओवरों में 40 रन लुटा दिए। पिछले दो मैचों में वे विकेट तक नहीं ले पाईं। नवी मुंबई की बल्लेबाजी-अनुकूल पिच पर गौड़ को अपने प्लान में तेजी से सुधार करना होगा ताकि भारत न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोक सके।

डिवाइन न्यूजीलैंड की हाईएस्ट स्कोरर न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन टीम की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 5 मैच में 88 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। लेकिन उन्हें उनके ओपनर्स का साथ नहीं मिला हैं। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है। उनकी साझेदारी का औसत 10.66 है, जो टूर्नामेंट की सभी टीमों में दूसरा सबसे खराब है।बेट्स ने दो लगातार शून्य के स्कोर के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 29 रन बनाए, जबकि प्लिमर ने तीन मैचों में कुल 35 रन ही बना सकीं हैं।
बॉलिंग डिपार्टमेंट में ली तहुहू ने न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 22 रन देकर 3 विकेट रहा हैं। जेस केर ने भी उनका साथ बखूबी निभाया है। उनके नाम 5 मैच में 8 विकेट हैं।

कुछ रिकार्ड्स पर नजर…
- न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स विमेंस वनडे की सेकेंड हाईएस्ट स्कोरर बनने से 67 रन दूर हैं। उन्हें वनडे में 6000 रन पूरे करने के लिए 75 रन चाहिए।
- ली तहुहू अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगी।
- भारत ने डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 8 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें चार जीते हैं। इनमें एक सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया पर जीत भी शामिल है।
पिच रिपोर्ट नवी मुंबई की पिच बैटिंग-फ्रेंडली हैं। ग्राउंड में एकमात्र वनडे मैच इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। श्रीलंकाई टीम मैच में बल्लेबाजी चुनने के बाद सिर्फ 202 रन बना सकी थी। चमारी अटापट्टू ने कहा था कि दूसरे हाफ में हल्की ओस थी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बॉलिंग चुन सकती हैं।
मौसम रिपोर्ट मुंबई में हाल में कुछ बारिश हुई है। गुरुवार को बारिश के 75% चांस हैं। दोपहर में मौसम धुंधला रहेगा और शाम को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती हैं।
पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी। न्यूजीलैंड- सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन, ली तहुहू।
[ad_2]
विमेंस वर्ल्ड कप में IND Vs NZ: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की जीत जरूरी; बारिश के 75% चांस