in

विमेंस वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव: बेंगलुरु में होने वाले मैच मुंबई में खेले जाएंगे; ओपनिंग मैच भी शामिल Today Sports News

विमेंस वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव:  बेंगलुरु में होने वाले मैच मुंबई में खेले जाएंगे; ओपनिंग मैच भी शामिल Today Sports News

[ad_1]

द़ुबई42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह तस्वीर 11 अगस्त की है, जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की मौजूदगी में मुंबई में ट्रॉफी लॉन्च की गई थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 30 सितंबर से भारत में होने वाले विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किया है। नए शेड्यूल के अनुसार, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों को नवी मुंबई स्थित डी वाय पाटिल स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। इनमें भारत और श्रीलंका के बीच ओपनिंग मैच और दूसरा सेमीफाइनल जैसे मैच शामिल हैं।

कर्नाटक सरकार ने वहां के स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को मैच कराने की मंजूरी नहीं दी। RCB की विक्ट्री सेरेमनी में मची भगदड़ के बाद जांच करने वाले जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए ठीक नहीं मना था।

इससे पहले 11 अगस्त से शुरू होने वाली घरेलू टी-20 लीग महाराजा ट्रॉफी को मैसूर शिफ्ट कर दिया गया। इससे विमेंस वर्ल्ड कप के मैचों और 2026 में यहां आईपीएल मैचों की मेजबानी पर भी सवाल खड़े हो गए।

जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग ने कहा था-

QuoteImage

32,000 दर्शकों की क्षमता वाला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, जो सिर्फ 17 एकड़ में फैला है, बड़े आयोजनों के लिए ठीक नहीं है। आयोग ने सलाह दी थी कि ऐसे मैचों को ज्यादा जगह और बेहतर सुविधाओं व पार्किंग वाले स्थानों पर कराया जाए।

QuoteImage

डीवाय पाटिल स्टेडियम को 5वां वेन्यू बनाया ICC ने मुंबई को वर्ल्ड कप की मेजबानी का 5वां वेन्यू बनाया है। पहले बेंगलुरू 5वां वेन्यू था। इस टूर्नामेंट में 28 लीग मैच और तीन नॉकआउट मुकाबले पांच स्थानों मुंबई, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। वहीं, पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान के पहुंचने पर निर्भर) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को मुंबई में होगा। फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा।

पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर होंगे पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच हुए हाइब्रिड समझौते के अनुसार, पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो में खेलेगी। इनमें बांग्लादेश (2 अक्टूबर), इंग्लैंड (15 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), दक्षिण अफ्रीका (21 अक्टूबर) और श्रीलंका (24 अक्टूबर) के खिलाफ मैच शामिल हैं।

बेंगलुरु में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी चिन्नास्वामी स्टेडियम मे जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के आसपास हुई भगदड़ ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इस हादसे में 11 लोगों की जान गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को RCB की विक्ट्री सेरेमनी के दौरान भगदड़ मच गई थी।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को RCB की विक्ट्री सेरेमनी के दौरान भगदड़ मच गई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विमेंस वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव: बेंगलुरु में होने वाले मैच मुंबई में खेले जाएंगे; ओपनिंग मैच भी शामिल

बदल रहा है पेशाब का रंग, कहीं पित्त की थैली में पथरी तो नहीं? Health Updates

बदल रहा है पेशाब का रंग, कहीं पित्त की थैली में पथरी तो नहीं? Health Updates

Indian envoy discusses bilateral trade, energy security with U.S. lawmakers amid tariff tensions Today World News

Indian envoy discusses bilateral trade, energy security with U.S. lawmakers amid tariff tensions Today World News