in

विमेंस वर्ल्ड कप: इंदौर में भारत वर्सेस इंग्लैंड: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज जीत जरूरी; होम ग्राउंड में क्रांति गौड़ के परफॉर्मेंस पर नजर – Indore News Today Sports News

विमेंस वर्ल्ड कप: इंदौर में भारत वर्सेस इंग्लैंड:  सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज जीत जरूरी; होम ग्राउंड में क्रांति गौड़ के परफॉर्मेंस पर नजर – Indore News Today Sports News

[ad_1]

इंदौर के उषा राजे स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मुकाबला होगा।

महिला वर्ल्ड कप मुकाबलों का 20वां मैच आज इंदौर में होगा। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम, इंग्लैंड से भिड़ेगी। 27 हजार क्षमता वाले उषा राजे होलकर स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए 18 हजार टिकट बिक चुके हैं।

.

भारतीय टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए आज इंग्लैंड पर जीत दर्ज करनी ही होगी। इससे पहले उषा राजे स्टेडियम में हुए 7 वनडे मैचों में भारत अजेय रहा है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम पिछली 2 हार को भुलाकर फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के सचिव सुधीर असनानी ने बताया कि मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

स्मृति और क्रांति पर रहेगी नजर छतरपुर की रहने वाली क्रांति गौड़ का यह होम ग्राउंड है। गेंदबाजी में उन्हें फायदा मिलने की उम्मीद है। स्मृति मंधाना ने 10 मैचों में 54.90 की औसत से 549 रन बनाए हैं। प्रतिका रावल ने 10 मैचों में 34.40 की औसत से 344 रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की कैप्टन नैटली के बीच टॉस होगा।

रन रेट बेहतर रखना भी बड़ी चुनौती वर्ल्ड कप के सफर में अब तक टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है। वहीं, इंग्लैंड एक भी मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में आज के अलावा दो मैच और खेलने हैं, जिसमें उसकी टक्कर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही मजबूत टीमें हैं। ऐसे में टीम इंडिया को न सिर्फ इन दोनों टीमों को हराना होगा, बल्कि उसे रनरेट भी बेहतर रखना होगा।

भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2025 में ही चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 319 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 13 रनों से जीत हासिल की थी।

इंदौर में शनिवार को हुई तेज बारिश के पहले इंडियन टीम ने नेट प्रैक्टिस की थी।

इंदौर में शनिवार को हुई तेज बारिश के पहले इंडियन टीम ने नेट प्रैक्टिस की थी।

स्टेडियम में ये सामान नहीं ले जा सकेंगे एमपीसीए के सचिव सुधीर असनानी ने बताया कि दर्शक स्टेडियम में रेडियो, कैमरा, हेलमेट, शीशे, हैंड बैग, पटाखे, ट्रांजिस्टर, माचिस और ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकेंगे। बोतल, सिगरेट, लैपटॉप, इंजेक्शन, टिफिन, डिब्बे, पावर बैंक, बड़े लेडीज बैग और सेल्फी स्टीक पर रोक लगाई गई है।

इंदौर के उषा राजे होलकर स्टेडियम में वर्ल्ड कप का आज तीसरा मैच है।

इंदौर के उषा राजे होलकर स्टेडियम में वर्ल्ड कप का आज तीसरा मैच है।

तीन गेटों से ही मिलेगी एंट्री मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। दर्शकों को 12:30 बजे तक स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी गई है। स्टेडियम में 8 गेट हैं लेकिन उषा राजे, सतीश मल्होत्रा समेत 3 गेटों से ही एंट्री होगी।

लास्ट मिनट टिकटिंग का विकल्प उपलब्ध नहीं है।

ये खबर भी पढे़ं…

इंदौर में एमपी का पहला क्रिकेट म्यूजियम, यहां 18वीं सदी से अब तक की 300 दुर्लभ खेल सामग्री

इंदौर में मध्यप्रदेश का पहला क्रिकेट म्यूजियम शुरू हो गया है। इस म्यूजियम में 18वीं सदी से लेकर अब तक के क्रिकेट इतिहास की तमाम घटनाओं और खेल में इस्तेमाल 300 से ज्यादा सामग्रियों को रखा गया है। इस म्यूजियम को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम ने 6 साल में तैयार किया है। पढे़ं पूरी खबर…

[ad_2]
विमेंस वर्ल्ड कप: इंदौर में भारत वर्सेस इंग्लैंड: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज जीत जरूरी; होम ग्राउंड में क्रांति गौड़ के परफॉर्मेंस पर नजर – Indore News

Gurugram News: डेबिट कार्ड बदलकर निकाले 75 हजार रुपये  Latest Haryana News

Gurugram News: डेबिट कार्ड बदलकर निकाले 75 हजार रुपये Latest Haryana News

Ambala News: स्कूल-कॉलेज समाचार Latest Haryana News

Ambala News: स्कूल-कॉलेज समाचार Latest Haryana News