in

विमेंस वनडे रैंकिंग- साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट नंबर-1 बैटर: मंधाना दूसरे स्थान पर खिसकीं, जेमिमा रॉड्रिग्ज टॉप-10 में पहुंची Today Sports News

विमेंस वनडे रैंकिंग- साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट नंबर-1 बैटर:  मंधाना दूसरे स्थान पर खिसकीं, जेमिमा रॉड्रिग्ज टॉप-10 में पहुंची Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना को विमेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 811 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट टॉप पर पहुंच गई है। फिलहाल उनके 814 पॉइंट्स हैं।

साउथ अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ट ने इस साल के ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 571 रन बनाए, जो किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शतक भी लगाया। इसके अलावा, भारत की जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सेमीफाइनल में शतक जमाकर टॉप-10 में प्रवेश किया है।

सोफी एक्लस्टन नंबर-1 पर बरकरार गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लस्टन 747 पॉइंट्स के साथ अब भी टॉप पर हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारीजान कैप दो स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गईं हैं। कैप ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 5 विकेट लेकर लिए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड छठे और किम गार्थ सातवें स्थान पर पहुंच गईं हैं। दोनों ने रैंकिंग में एक-एक स्थान की बढ़त हासिल की है।

ऑलराउंडर्स में ऐशले गार्डनर नंबर-1 पर कायम ऑस्ट्रेलिया की ऐशले गार्डनर 498 पॉइंट्स के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उनके पीछे साउथ अफ्रीका की मारीजान कैप 441 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज को पीछे छोड़ा था। भारत की दीप्ति शर्मा एक नंबर ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विमेंस वनडे रैंकिंग- साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट नंबर-1 बैटर: मंधाना दूसरे स्थान पर खिसकीं, जेमिमा रॉड्रिग्ज टॉप-10 में पहुंची

Global Peace Prayer Festival begins in Bhutan Today World News

Global Peace Prayer Festival begins in Bhutan Today World News

पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी का निधन:  सबसे ताकतवर उपराष्ट्रपति कहलाए, चेनी की सलाह पर ही इराक पर हमला हुआ था Today World News

पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी का निधन: सबसे ताकतवर उपराष्ट्रपति कहलाए, चेनी की सलाह पर ही इराक पर हमला हुआ था Today World News