in

विमेंस वनडे रैंकिंग- मंधाना ने करियर बेस्ट रेटिंग हासिल की: नंबर-1 पर कायम, जेमिमा ने 8 स्थान की छलांग लगाई; प्रतिका टॉप-30 में शामिल Today Sports News

विमेंस वनडे रैंकिंग- मंधाना ने करियर बेस्ट रेटिंग हासिल की:  नंबर-1 पर कायम, जेमिमा ने 8 स्थान की छलांग लगाई; प्रतिका टॉप-30 में शामिल Today Sports News

[ad_1]

दुबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्मृति मंधाना के वनडे करियर में 828 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं।

भारतीय विमेंस टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने वनडे करियर में अपनी बेस्ट रेटिंग हासिल कर ली है। उनके 828 पॉइंट्स हो गए हैं। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए थे। वहीं उनकी साथी ओपनर प्रतिका रावल टॉप-30 में आ गईं हैं।

मंगलवार को जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर वनडे में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। उन्होंने 6 पायदान की छलांग लगाई। दीप्ति शर्मा को बॉलिंग और ऑलराउंडर दोनों रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। दीप्ति बॉलिंग में 2 और ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान खिसक गईं हैं।

मंधाना वर्ल्ड कप 2025 की टॉप बैटर ओपनर स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे एक शतक और दो फिफ्टी के साथ 365 रन बना चुकीं हैं। मंधाना ने 7 इनिंग में करीब 61 की औसत और 103 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के लिए ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी जीता था।

स्मृति मंधाना विमेंस वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाली प्लेयर हैं।

स्मृति मंधाना विमेंस वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाली प्लेयर हैं।

प्रतिका रावल ने 12 स्थान की छलांग लगाईं टूर्नामेंट की सेकेंड टॉप बैटर प्रतिका रावल 12 स्थान की छलांग के साथ 27वीं रैंकिंग में पहुंच गईं हैं। उन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप की 6 इनिंग में 308 रन बनाए हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते समय एंकल की चोट ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। उनकी जगह टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में प्रतिका रावल चोटिल हो गईं थीं।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में प्रतिका रावल चोटिल हो गईं थीं।

जेमिमा ने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाने का फायदा जेमिमा रॉड्रिग्ज को मिला है। वे 8 स्थान ऊपर पहुंचकर 19वें पायदान पर आ गईं हैं। यह उनके वनडे करियर की बेस्ट रैंकिंग है। ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद छह पायदान ऊपर पहुंची हैं। उनके 731 पॉइंट्स से हैं।

साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वूलवॉर्ट दो स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-3 में पहुंच गई हैं। उन्होंने हाल ही में 90 और 31 रनों की पारियां खेली थीं। इंग्लैंड की एमी जोन्स चार स्थान ऊपर चढ़कर 9वें नंबर (656 पॉइंट्स) पर पहुंचीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड 16 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 16वें नंबर (613 पॉइंट्स) पर आ गईं।

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली ही हाफ सेंचुरी लगाईं थीं।

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली ही हाफ सेंचुरी लगाईं थीं।

सोफी एक्लस्टन नंबर-1 पर गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लस्टन 747 पॉइंट्स के साथ अब भी टॉप पर हैं। लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की लेग-स्पिनर अलाना किंग कड़ी टक्कर दे रहीं हैं। किंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट लेकर पांच स्थान की छलांग लगाई और 698 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गईं। गार्डनर एक स्थान फिसलकर तीसरे नंबर (689) पर आ गईं।

भारत की दीप्ति शर्मा को बॉलिंग रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब तीसरे से पांचवें पायदान पर पहुंच गईं हैं। उनके 655 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। पाकिस्तान की नशरा संधू और दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलुलेको मलाबा संयुक्त रूप से 10वें नंबर (610 पॉइंट्स) पर हैं।

तेज गेंदबाज मरिजन कैप और एनाबेल सदरलैंड एक-एक स्थान ऊपर बढ़कर चौथे और सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की लिंसी स्मिथ इस हफ्ते की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज करने वाली खिलाड़ी रहीं। वो 24 स्थान चढ़कर 36वें नंबर (444 पॉइंट्स) पर पहुंचीं।

ऑलराउंडर्स में ऐश गार्डनर नंबर-1 पर कायम ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर 503 पॉइंट्स के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उनके पीछे साउथ अफ्रीका की मरिजन कैप 422 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज को पीछे छोड़ा।

एनाबेल सदरलैंड चौथे नंबर पर हैं, जबकि उनकी साथी अलाना किंग तीन स्थान ऊपर बढ़कर टॉप-10 में शामिल हो गई हैं। दीप्ति शर्मा को ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 384 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर आ गईं हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विमेंस वनडे रैंकिंग- मंधाना ने करियर बेस्ट रेटिंग हासिल की: नंबर-1 पर कायम, जेमिमा ने 8 स्थान की छलांग लगाई; प्रतिका टॉप-30 में शामिल

WTT Finals Today Sports News

WTT Finals Today Sports News

पंजाबी मॉडल की अश्लील VIDEO वायरल:  चंडीगढ़ में बोली- पति ने की, ससुराली नशा तस्कर; 10 वेब सीरीज में काम कर चुकी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाबी मॉडल की अश्लील VIDEO वायरल: चंडीगढ़ में बोली- पति ने की, ससुराली नशा तस्कर; 10 वेब सीरीज में काम कर चुकी – Chandigarh News Chandigarh News Updates