in

विमेंस वनडे क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत: वड़ोदरा में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया; मंधाना के 91 रन, रेणुका को 5 विकेट Today Sports News

विमेंस वनडे क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत:  वड़ोदरा में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया; मंधाना के 91 रन, रेणुका को 5 विकेट Today Sports News

[ad_1]

वड़ोदरा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत Vs वेस्टइंडीज विमेंस टीम के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में रविवार को भारत ने अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया। ​​​टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 91 रन की मदद से 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए।

जवाब में कैरेबियाई विमेंस टीम 26.2 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत से रेणुका सिंह ने 5 विकेट लिए। रविवार को वडोदरा में मंधाना ने लगातार चौथी फिफ्टी लगाई। उनके अलावा हरलीन देयोल ने 50 गेंदों पर 44 रन और ऋचा घोष ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से जायदा जेम्स को 5 विकेट मिले। इस मैच में भारतीय टीम अपनी नई वनडे जर्सी पहनकर खेलने उतरी। पढ़ें पूरी खबर…

पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े उपकप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कर रही प्रतिका रावल (69 में से 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर में मंधाना को हरमनप्रीत कौर, हरलीन देयोल, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स (31 रन) का साथ मिला, जिसकी मदद से भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा।

हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बाहर करने के बाद भारत ने मंधाना के साथ ओपनिंग करने के लिए कई बल्लेबाजों को आजमाया और रविवार को दिल्ली की क्रिकेटर प्रतिका की बारी थी, जिन्होंने 57.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

हरलीन ने 2 चौके और 1 सिक्स की मदद से 50 बॉल पर 44 रन बनाए।

हरलीन ने 2 चौके और 1 सिक्स की मदद से 50 बॉल पर 44 रन बनाए।

प्रतिका रावल ने अपने डेब्यू पर 40 रन बनाए।

प्रतिका रावल ने अपने डेब्यू पर 40 रन बनाए।

मंधाना ने 91 रन बनाए मंधाना ने पूरी पारी में शानदार कवर ड्राइव और पुल शॉट्स लगाए। मंधाना ने 91 रन की पारी में 13 चौके लगाए। कप्तान हरमनप्रीत और ऋचा ने तेजी से बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ की स्पिनर जायदा जेम्स ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए। भारत ने डेथ ओवरों में केवल 20 रन बनाए और जेम्स ने अंतिम ओवर में तीन विकेट लिए।

रेणुका सिंह ने 5 विकेट लिए 315 रन का टारगेट लेकर उतरी वेस्टइंडीज विमेंस टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने 5 विकेट मात्र 26 रन पर गंवा दिए। टीम स्विंग गेंदबाज रेणुका सिंह की गेंदबाजी को समझ नहीं पाई। रेणुका ने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रेणुका ने कप्तान हैली मैथ्यूज को शून्य रन, WPL 2025 की सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को 8 रन, शेमैन कैम्पबेल को 21 रन, अलियाह अलयने को 13 रन और शाबिका गजनबी को 3 रन के स्कोर पर आउट किया। रेणुका के अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिए।

टीम से सबसे ज्यादा रन फ्लेचर ने बनाया। उन्होंने 22 बॉल पर 24 रन की नाबाद पारी खेली। इनिंग में फ्लेचर ने 3 चौके लगाए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विमेंस वनडे क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत: वड़ोदरा में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया; मंधाना के 91 रन, रेणुका को 5 विकेट

तुर्किए में टेक ऑफ करते वक्त हॉस्पिटल से टकराया हेलिकॉप्टर:  दो पायलट समेत 4 लोगों की मौत, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा Today World News

तुर्किए में टेक ऑफ करते वक्त हॉस्पिटल से टकराया हेलिकॉप्टर: दो पायलट समेत 4 लोगों की मौत, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा Today World News

जाकिर हुसैन के निधन के बाद परिवार का पहला रिएक्शन:  पत्नी ने पोस्ट पर लिखा- प्यार में हमेशा साथ रहना, 15 दिसंबर को हुआ था निधन Latest Entertainment News

जाकिर हुसैन के निधन के बाद परिवार का पहला रिएक्शन: पत्नी ने पोस्ट पर लिखा- प्यार में हमेशा साथ रहना, 15 दिसंबर को हुआ था निधन Latest Entertainment News