in

विमेंस प्रीमियर लीग लखनऊ और बड़ोदा में होगी: BCCI ने वेन्यू फाइनल किए, 2 फेज में टूर्नामेंट; 6 या 7 फरवरी को पहला मैच Today Sports News

विमेंस प्रीमियर लीग लखनऊ और बड़ोदा में होगी:  BCCI ने वेन्यू फाइनल किए, 2 फेज में टूर्नामेंट; 6 या 7 फरवरी को पहला मैच Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

WPL सीजन-3 का फाइनल 8 या 9 मार्च को होगा।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए BCCI ने 2 वेन्यू फाइनल कर लिए हैं। बड़ौदा और लखनऊ में 5 टीमों के बीच सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 6 या 7 फरवरी से शुरू हो सकता है। बड़ौदा में सेकेंड फेज के मैच होंगे, जिनमें क्वालिफायर और फाइनल भी शामिल हैं।

टूर्नामेंट का ऑफशियल शेड्यूल रिलीज होना बाकी है। हालांकि, बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को उनके ग्राउंड पर मैच कराने की जानकारी दे दी है। शेड्यूल का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कुछ ही दिनों में हो जाएगा है।

बड़ौदा के कोटाम्बी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 2024 में विमेंस वनडे के 3 मैच खेले गए थे।

बड़ौदा के कोटाम्बी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 2024 में विमेंस वनडे के 3 मैच खेले गए थे।

बड़ौदा में विमेंस इंटरनेशनल मैच हुआ था बड़ौदा में कोटाम्बी स्टेडियम है, जिसका उद्घाटन पिछले महीने ही हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया था। यहां 3 वनडे हुए थे। इस स्टेडियम में सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट और रणजी ट्रॉफी के मैच भी हो चुके हैं।

स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लग चुके हैं। 9 जनवरी से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच यहां होंगे, इसमें इन लाइट्स की टेस्टिंग भी हो जाएगी।

WPL में 23 मैच होंगे WPL के शुरुआती 2 सीजन में 5 टीमों के बीच 23-23 मैच खेले गए थे। इस बार भी 23 मैच ही होंगे, जिसके लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम पहला ऑप्शन है। जहां फर्स्ट फेज के 10 या 11 मैच खेले जाएंगे। बड़ौदा में सेकेंड फेज के मैच खेले जाएंगे।

#

टूर्नामेंट का फाइनल 8 या 9 मार्च को हो सकता है। जिसके बाद 14 मार्च से ही IPL भी शुरू हो जाएगा। WPL का पहला सीजन मुंबई में ही हुआ था। जबकि दूसरे सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली को वेन्यू बनाया गया था। बेंगलुरु डिफेंडिंग चैंपियन है, वहीं मुंबई ने पहले सीजन का खिताब जीता था। दोनों फाइनल में दिल्ली को ही हार मिली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु WPL सीजन-2 की चैंपियन है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु WPL सीजन-2 की चैंपियन है।

———————–

स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें… गावस्कर बोले – रोहित-कोहली का टेस्ट फ्यूचर सिलेक्टर्स पर

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है की रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्रिकेटिंग भविष्य अब सिलेक्टर्स के हाथों में हैं। पिछले छह महीनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दोनों बल्लेबाजों की वजह से टीम के प्रदर्शन में कमी आई है। पढ़ें पूरी खबर…

शास्त्री-पोंटिंग ने कहा- अगर शमी BGT खेलते तो भारत का पलड़ा भारी होता

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंजरी मैनेजमेंट पर सवाल उठाया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने ICC रिव्यू में कहा- ‘अगर मोहम्मद शमी को 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दौर में टीम में शामिल किया जाता, तो भारत का पलड़ा भारी हो सकता था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विमेंस प्रीमियर लीग लखनऊ और बड़ोदा में होगी: BCCI ने वेन्यू फाइनल किए, 2 फेज में टूर्नामेंट; 6 या 7 फरवरी को पहला मैच

रिटायरमेंट के बाद 4-5 महीने हिमालय पर ‘एकांतवास’ में बिताऊंगा: CEC राजीव कुमार   – India TV Hindi Politics & News

रिटायरमेंट के बाद 4-5 महीने हिमालय पर ‘एकांतवास’ में बिताऊंगा: CEC राजीव कुमार – India TV Hindi Politics & News

Vodafone Idea ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, चुपके से बढ़ा दी इस प्लान की कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Vodafone Idea ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, चुपके से बढ़ा दी इस प्लान की कीमत – India TV Hindi Today Tech News