in

विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया: कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक, मैयर ने 4 विकेट लिए Today Sports News

विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया:  कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक, मैयर ने 4 विकेट लिए Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

भारत को विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 58 रन से हराया।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

भारतीय टीम इस हार के बाद ग्रुप-ए की पॉइट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत के बाद टॉप पर है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है।

भारत के सभी बैटर्स फेल रहे भारत की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं हुई। टीम ने पहले बॉलिंग और फील्डिंग में गलतियां की। इसके बाद पूरी बैटिंग लाइन-अप ही फेल रही। शेफाली वर्मा को ईडन कार्सन ने दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया। वे सिर्फ 2 रन बना सकीं। कार्सन ने ही स्मृति मंधाना को भी आउट किया। मंधाना 12 रन बना सकीं।

इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज 13, दीप्ति शर्मा 13, मंधाना 12,ऋचा घोष 12, पूजा वस्त्राकर 8, श्रेयंका पाटिल 7 और आशा शोभना 6 रन बनाकर नाबाद रहीं।

न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मैयर ने 4 विकेट झटके। ली ताहुहु ने 3, एडेन कार्सन ने 2 और अमेलिया कर ने 1 विकेट लिया।

#

डिवाइन की कप्तानी पारी इससे पहले, कीवी टीम ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन 57 और मैडी ग्रीन 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके अलावा जॉर्जिया प्लिमर 34, सूजी बेट्स 27 और ब्रुक हॉलिडे ने 16 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रेणुका सिंह 2, अरुंधति और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, श्रेयांका पाटिल और रेणुका सिंह, आशा शोभना, अरुधंति रेड्‌डी।

न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, जेस केर और रोजमेरी मैयर।

मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अमेलिया के रनआउट को लेकर हरमनप्रीत की अंपायर से बहस

भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान कीवी पारी के दौरान अमेलिया केर के रन आउट को लेकर कन्फ्यूजन हुआ। जिसकी वजह से मैच करीब 7 मिनट तक रूका रहा। ​​​​​​​इस दौरान अंपायर और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच काफी देर तक बहस चलता रहा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया: कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक, मैयर ने 4 विकेट लिए

पीआर श्रीजेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रिटायरमेंट को बाद अब निभाएंगे ये खास रोल – India TV Hindi Today Sports News

पीआर श्रीजेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रिटायरमेंट को बाद अब निभाएंगे ये खास रोल – India TV Hindi Today Sports News

Mahendragarh-Narnaul News: कवि सम्मेलन में हास्य रचनाओं से दर्शकों को गुदगुदाया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: कवि सम्मेलन में हास्य रचनाओं से दर्शकों को गुदगुदाया haryanacircle.com