in

विमानों के उड़ान में बाधा डाल रहा घना कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी से उड़ रहे विमान – India TV Hindi Politics & News

विमानों के उड़ान में बाधा डाल रहा घना कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी से उड़ रहे विमान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज भीषण कोहरा देखने को मिला। इस कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम है। इस कारण सड़कों पर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चल रही हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। घने कोहरे के कारण ही दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी देखने को मिल रही है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अबतक किसी भी उड़ान के मार्ग परिवर्तन या रद्द किए जाने की सूचना नहीं है।

इंडिगो ने बताया विमान के उड़ान में क्यों हो रही देरी

‘इंडिगो’ ने सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है। हम मौसम पर करीब से नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित एवं सुचारू रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’ दिल्ली हवाई अड्डा के संचालक ‘डायल’ ने कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों का उतरना और उड़ान भरना जारी है, लेकिन ‘सीएट तीन’ के अनुपालन दायरे से बाहर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। ‘सीएटी तीन’ की सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान संचालन की अनुमति देती है। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी से उड़ रहीं फ्लाइट्स

‘फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को 100 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) ने सुबह सात बजकर 35 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।’’ राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों भी इसी तरह से कई विमानों की उड़ान में देरी देखने को मिली थी।

Latest India News



[ad_2]
विमानों के उड़ान में बाधा डाल रहा घना कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी से उड़ रहे विमान – India TV Hindi

VIDEO : जींद में घनी धुंध का कहर जारी, आम जनजीवन प्रभावित  haryanacircle.com

VIDEO : जींद में घनी धुंध का कहर जारी, आम जनजीवन प्रभावित haryanacircle.com

Sirsa News: जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेजिया खेड़ा की टीम ने मारी बाजी Latest Haryana News

Sirsa News: जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेजिया खेड़ा की टीम ने मारी बाजी Latest Haryana News