{“_id”:”67b4d9c3a54e3f63ab000ce7″,”slug”:”problems-are-being-solved-with-the-coordination-of-departments-sdm-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-131946-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विभागों के तालमेल से किया जा रहा समस्याओं का समाधान : एसडीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में शिकायतें सुनते एसडीएम आशीष सांगवान।
चरखी दादरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर जनता की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर जनसेवा को समर्पित अनोखी पहल है। जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर लगाकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बात मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए एसडीएम आशीष सांगवान ने कही।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि उपायुक्त मुनीश शर्मा समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं, विभागों के तालमेल से समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। एसडीएम और नगराधीश जितेंद्र कुमार ने मंगलवार सुबह 10 से 12 बजे तक समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि समाधान शिविर में आम नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बिजली, पानी और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गईं। उन्होंने मौके पर ही मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से नागरिकों से प्राप्त कई समस्याओं का तत्परता से समाधान करते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचाई।
[ad_2]
विभागों के तालमेल से किया जा रहा समस्याओं का समाधान : एसडीएम