in

विनोद कांबली के दिमाग में बन रहे ब्लड क्लॉट, जानें ये कितने खतरनाक Health Updates

विनोद कांबली के दिमाग में बन रहे ब्लड क्लॉट, जानें ये कितने खतरनाक Health Updates

[ad_1]

Brain Blood Clot Risk : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के दिमाग में ब्लड क्लॉट बन रहे हैं. उनका इलाज चल रहा है. यह एक मेडिकल इमरजेंसी सिचुएशन है, जो जानलेवा भी साबित हो सकता है. ब्रेन ब्लड क्लॉट (Brain Blood Clot) दुनिया में स्ट्रोक मौत का तीसरा कारण है. भारत में कुल हो रही मौतों का 8% कारण स्ट्रोक ही है. इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन के अनुसार, देश में हर साल 12-13 लाख लोगों को स्ट्रोक आता है. ऐसे में सवाल उठता है कि दिमाग में ब्लड क्लॉट क्यों बनते हैं और ये कितने खतरनाक होते हैं. आइए जानते हैं जवाब…

यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

दिमाग में ब्लड क्लॉट कब बनता है

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब खून का थक्का, द‍िमाग के किसी हिस्से में जमा हो जाता है, तब ब्लड फ्लो रूक जाता है. इससे दिमाग के उस हिस्से में ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं पहुंच बाते हैं, जिससे वहां की कोशिकाएं डैमेज हो सकती हैं. इससे दिमाग काम करना बंद कर सकता है, बोलने या चलने या फिर सोचने में परेशानी हो सकती है. इसकी वजह से स्ट्रोक भी आ सकता है. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो जान भी जा सकती है.

दिमाग में ब्लड क्लॉट के लक्षण

1.  किसी एक तरफ का चेहरा झुकना या मुंह के किसी हिस्से में लकवा मारना

2. बोलने में मुश्‍क‍िल आना, बोली साफ न होना

3.  एक या दोनों आंखों से धुंधला नजर आना, कई बार ये समस्या अंधेपन में बदल सकती है.

4. शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी, सुन्न् होना या लकवा मारना

दिमाग में ब्लड क्लॉट बनने के कारण

1. उम्र बढ़ने पर स्ट्रोक का खतरा

2. हाई ब्लड प्रेशर से ब्लड वेसेल्स कमजोर होना

3.  धूम्रपान और ज्‍यादा शराब पीना

4.  डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल 

5. परिवार में किसी को स्ट्रोक या कार्डियोवस्कुलर समस्याएं रही हैं

दिमाग में ब्लड क्लॉट का इलाज क्या है

1. डॉक्टर ब्लड क्लॉट हटाने के लिए खून पतना करने वाली दवाईयां दे सकते हैं.

2. गंभीर केस में सर्जिकल तरीके से ब्‍लड क्‍लॉट हटाए जाते हैं.

ब्लड क्लॉट से बचने के लिए क्या करें

लाइफस्टाइल में बदलाव

हेल्दी डाइट

रोजाना एक्सरसाइज

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
विनोद कांबली के दिमाग में बन रहे ब्लड क्लॉट, जानें ये कितने खतरनाक

दिल दहलाने वाला हादसा: भीमताल में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, रेस्क्यू जारी – India TV Hindi Politics & News

दिल दहलाने वाला हादसा: भीमताल में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, रेस्क्यू जारी – India TV Hindi Politics & News

Christmas Day: दुनिया में कहीं खुशी और कहीं गम के साथ मनाया पर्व, ईसा के जन्मस्थान पर भी माहौल गमगीन – India TV Hindi Today World News

Christmas Day: दुनिया में कहीं खुशी और कहीं गम के साथ मनाया पर्व, ईसा के जन्मस्थान पर भी माहौल गमगीन – India TV Hindi Today World News