करनाल. पानीपत से चंडीगढ़ जाते हुए सीएम नायब सैनी करनाल पहुंचे, उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. सीएम नायब सैनी ने कहा कि पार्टी में हर बार कार्यकर्ताओं की राय ली जाती है, सब कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ते हैं, जिसकी ज्यादा राय आती है फिर उसको भेजते हैं, जब उनसे पूछा गया कि करनाल विधानसभा से किसकी राय आई है तो उन्होंने कहा कि जो भी राय आई होगी हम उसका पालन करेंगे. वहीं जब नायब सैनी से पूछा गया कि खिलाड़ियों को लेकर जो राजनीति हो रही है उस पर आप क्या कहेंगे?
खिलाड़ियों को लेकर हो रही राजनीति पर सीएम ने कहा कि विनेश फोगाट पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये झूठ का सहारा ले रहे हैं, इनकी दुकान में सामान खत्म हो गया है, जब दुकान का सामान खत्म हो जाता है, तब ये झूठ बोलते हैं, कभी बोलते हैं संविधान खत्म हो जाएगा, कभी बोलते हैं खाते में साढ़े 8 हजार रुपए आएंगे, कभी बोर्ड लगाकर ये गारंटी देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब उनके पास जन समर्थन नहीं रहा, जब जन समर्थन नहीं रहता तब ये अलग अलग तरह की बातें करते हैं.
राजस्थान में भारी बारिश, इस शहर पर आई आफत, मौसम विभाग ने कहा- ‘जान का ज्यादा खतरा…’
उनसे सवाल किया गया कि आपको विपक्षी पार्टियों के नेता घोषणा सीएम बोल रहे हैं, उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों ने तो कभी काम किया नहीं, आज उनको घोषणा लग रही है, पर ये घोषणा नहीं है क्योंकि हम एक्ट बनाकर कैबिनेट में पास कर रहे हैं, ताकि कोर्ट में मैटर जाए तो कोई दिक्कत ना हो, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब सीएम था तब उसने पर्ची पर लिख दिया था कि हम पक्के करेंगे, वो कर्मचारी कोर्ट में धक्के खाते थे, पर हमने उनके लिए एक्ट बनाया है ताकि कोर्ट में जाने पर भी कोई मैटर न हो.
हम तीसरी बार सरकार में आ रहे हैं
जब उनसे पूछा गया कि करनाल में काफी प्रदर्शन हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार से लोगों को, कर्मचारियों को अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं, उन्हें लगता है कि बीजेपी की सरकार पूरा कर देगी, प्रोसेस होता है वो प्रोसेस हम पूरा कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हम तीसरी बार सरकार में आ रहे हैं और रुके हुए काम पूरे होंगे. वहीं बढ़ते क्राइम पर कहा कि हम कार्रवाई कर रहे हैं, किसी भी हरियाणवी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सभी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी है. वहीं उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मेरी अभी बैठक है, वहीं ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. बहराल चुनाव नजदीक है देखना ये होगा कि चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है.
Tags: Haryana CM, Haryana news, Karnal news, Vinesh phogat