in

विनेश फोगाट के सम्मान में निकाली देसी घी की कांवड़: झज्जर से पहुंचा बलाली गांव, तय किया 40 किलोमीटर का पैदल सफर – Charkhi dadri News Latest Haryana News

[ad_1]

घी की कांवड़ लेकर जाता परमजीत व कांवड़ का घी विनेश फोगाट को भेंट करते हुए

महिला रेसलर विनेश फोगाट के सम्मान में झज्जर जिले से एक व्यक्ति देसी घी की अनोखी कांवड़ लेकर चरखी दादरी जिले के गांव बलाली पहुंचा। जिसकी लोगों के बीच खूब चर्चा रही। कांवड़ लेकर पहुंचे व्यक्ति ने विनेश फोगाट के सम्मान समारोह के लिए बनाए गए मंच पर पहुंचक

.

घी की कांवड़ लेकर पहुंचे परमजीत मलिक का अभिवादन करती विनेश फोगाट।

घी की कांवड़ लेकर पहुंचे परमजीत मलिक का अभिवादन करती विनेश फोगाट।

देसी घी के टीन भेंट किए

अक्सर देखने में आता है कि लोग गंगाजल की ही कांवड़ लेकर आते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के सम्मान के लिए झज्जर जिला निवासी उनका प्रशंसक परमजीत मलिक घी की कांवड़ लेकर बलाली गांव पहुंचा। करीब 40 किलोमीटर पैदल चलकर और अपने कंधों पर 30 किलोग्राम देसी घी के टीन रखकर वह विनेश फोगाट के सम्मान समारोह में पहुंचा।

घी की कांवड़ उठाते हुए परमजीत मलिक।

घी की कांवड़ उठाते हुए परमजीत मलिक।

विनेश फोगाट को भेंट किया देसी घी

परमजीत के बलाली पहुंचते ही उसने मीडिया और वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। बाद में वह स्टेज पर पहुंचा और यह घी उसने विनेश फोगाट को भेंट किया। इस दौरान विनेश ने भी परमजीत से सप्रेम घी स्वीकार करते हुए हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। वहीं मंच पर उन्हें पगड़ी पहनाकर भी सम्मानित किया गया।

बलाली में विनेश फोगाट के घर पहुंचकर उन्हें सम्मान समारोह का निमंत्रण देते खाप पदाधिकारी

बलाली में विनेश फोगाट के घर पहुंचकर उन्हें सम्मान समारोह का निमंत्रण देते खाप पदाधिकारी

सांगवान खान के प्रधान पहुंचे

इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को आशीर्वाद देने उनका उत्साहवर्धन करने के लिए सांगवान खाप प्रधान एवं दादरी विधायक सोमबीर सांगवान की अगुवाई में विभिन्न गांवों के प्रधान, प्रतिनिधि व खाप पदाधिकारी रविवार को चरखी दादरी जिले के उनके पैतृक गांव बलाली पहुंचे। इस दौरान खाप सांगवान, फौगाट, कादयान, हुड्डा, नांदल, मलिक आदि के पदाधिकारी इस मंडल में शामिल रहे। सभी ने विनेश को इस माह 25 अगस्त को रोहतक के नांदल भवन में उन्हें सम्मानित किए जाने वाले आयोजन का निमंत्रण दिया।

[ad_2]

Source link

‘ये है मोहब्बतें’ फेम अदिति भाटिया ने अपने नए घर की दिखाई झलक, आपने देखी क्या? Latest Entertainment News

चरखी दादरी में लोगों ने लगाया जाम: बिजली समस्या से परेशान, यातायात हुआ प्रभावित, एसडीओ ने दिया आश्वासन – Charkhi dadri News Latest Haryana News