[ad_1]
भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हर कोई देशवासियों को शुभकामनाएं दे रहा है। इस बीच भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने भी अपने चाहने वालों को आजाद दिवस की बधाई दी तो वे ट्रोल हो गए। दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने विनेश फोगाट की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें विनेश फोगाट के हाथ में तिरंगा लगा हुआ है, लेकिन उनको पुलिस ने पकड़ा हुआ और तिरंगा जमीन को छू रहा है। ये एक तरह से तिरंगे का अपमान है। इसी वजह से लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं।
बजरंग पुनिया ने 15 अगस्त को अपने एक्स अकाउंट पर विनेश फोगाट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आजादी दिवस के महापर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” कैप्शन में कुछ गलत नहीं है, लेकिन फोटो जो शेयर की है, उस पर लोगों को आपत्ति है। एक शख्स ने लिखा है कि आपको शर्म आनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस पर ऐसी तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य शख्स ने लिखा है कि अगर राजनीति ही करनी है तो खुलकर करो। एक अन्य शख्स ने उनकी खुद की तिरंगा पकड़े हुए तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि आपको ये तस्वीर शेयर करनी चाहिए। काशी नाम के यूजर ने लिखा, “एक ही फोटो को कितनी बार बेचोगे, राजनीति ही करनी है तो खुल के करो!”
संदीप नाम के यूजर ने लिखा, “भाई शर्म करो थोड़ा। देश ने आपको शौहरत दी, पैसा दिया आपके खेल के बदले। आप राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में इतना डूब गए हैं कि आप देश का कर्ज और आतंक दोनों भूल गए हैं, ये गद्दारी है। फिर भी आपको स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिन्द।”
समर्पित चौहान लिखते हैं, “आजादी के इस पावन दिन पर ये कटाक्ष ना करते तो ज्यादा अच्छा रहता, आप एक खिलाड़ी हो वही रहिए राजनेता ना बनिए।”
अजीत यादव ने लिखा, “बजरंग पुनिया जी स्वतंत्रता दिवस पर ऐसी तस्वीर ना शेयर करें, तिरंगा जमीन पर है कम से कम आज के दिन तो लहराते हुए तिरंगे की तस्वीर शेयर करनी चाहिए आपको।”
बता दें कि बजरंग पुनिया उन महिला पहलवानों के साथ प्रोटेस्ट में शामिल थे, जिन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया रहे बृजभूषण शरण सिंह पर संगीन आरोप लगाए थे।
[ad_2]
विनेश फोगाट की फोटो…स्वतंत्रता दिवस की बधाई…ट्रोल हो गए बजरंग पुनिया, लोग बोले- राजनीति ही करनी है तो…