in

विनेश के फैसले से ताऊ महाबीर खफा: बोले-  विनेश नेता तो बन जाएगी, पर ओलंपिक मेडलिस्ट नहीं कहला पाएगी Latest Haryana News

विनेश के फैसले से ताऊ महाबीर खफा: बोले-  विनेश नेता तो बन जाएगी, पर ओलंपिक मेडलिस्ट नहीं कहला पाएगी  Latest Haryana News

[ad_1]

#

महाबीर फौगाट, द्राणाचार्य अवॉर्डी और पहलवान विनेश के ताऊ।
– फोटो : संवाद

विस्तार


द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फौगाट ने कहा है कि विनेश ने राजनीति में आने का फैसला लेने में जल्दबाजी की। इससे वह नेता तो बन जाएगी, लेकिन ओलंपिक मेडलिस्ट नहीं कहला पाएगी। उसे वर्ष 2028 के ओलंपिक का इंतजार करना चाहिए था। इस बार वह यकीनन पदक विजेता बनती।

Trending Videos

कुश्ती से संन्यास लेकर हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने और जींद के जुलाना से चुनाव मैदान में उतरी ओलंपियन विनेश फौगाट के ताऊ उनके राजनीति में आने के फैसले से खफा हैं। रविवार को फोन पर हुई विशेष बातचीत में महाबीर ने कहा, विनेश में काबिलियत है। इस बात के पूरे चांस थे कि वह अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक देश की झोली में डालती। बेहतर होता वह राजनीति में आने के लिए चार साल इंतजार कर लेती।

विनेश के प्रारंभिक कुश्ती कोच महाबीर ने कहा कि राजनेता को लोग पांच साल बाद भूल जाते हैं, लेकिन ओलंपिक पदक विजेता हमेशा याद किए जाते हैं। वे लाखों-करोड़ों युवाओं की प्रेरणा बन जाते हैं। अफसोस, विनेश अब यह गौरव हासिल नहीं कर पाएगी। खैर, उसने फैसला ले ही लिया है तो भविष्य के लिए शुभकामनाएं।  

बबीता का टिकट कटने पर बोले- किसी एक को ही खुश कर सकती है पार्टी

महाबीर की दूसरे नंबर की बेटी और पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फौगाट करीब छह साल पहले भाजपा का दामन थाम चुकी हैं। पिछले चुनाव में बबीता को भाजपा ने दादरी हलके से प्रत्याशी के तौर पर उतारा था। वह तीसरे नंबर पर रही थीं। इस बार उनका टिकट कट गया है। बेटी का टिकट कटने पर महाबीर ने कहा कि यह तो राजनीति में चलता रहता है। संगठन किसी एक को ही खुश कर सकता है। पार्टी का फैसला बबीता के लिए सबसे ऊपर है।

पहलवानों के आंदोलन का प्रमुख चेहरा थीं विनेश

चरखीदादरी के छोटे से गांव बलाली से निकलकर कुश्ती में नाम कमाने वाली विनेश की शादी जींद जिले के जुलाना निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान सोमबीर राठी से हुई है। कांग्रेस ने पार्टी ज्वाइन करने के सात घंटे के भीतर उन्हें जुलाना से ही मैदान में उतार दिया। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवानों में से विनेश एक थीं।

पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण मुकाबले से बाहर कर दिया गया। विनेश पदक तो हासिल नहीं कर सकीं लेकिन देश ने उन्हें वापस लौटने पर चैंपियन जैसा सम्मान दिया। यहां तक कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने भी विनेश को चार करोड़ रुपये देने की घोषणा की। तेजी से बदले घटनाक्रम में विनेश ने शुक्रवार को अपने जीजा बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। बजरंग महाबीर फौगाट की बेटी संगीता के पति हैं।

तीन पार्टियों में बंटा है फौगाट कुनबा

बलाली के रहने वाले महाबीर फौगाट का कुनबा इस समय तीन पार्टियों में बंटा है। बड़ी बेटी बबीता भाजपा में हैं जबकि भतीजी विनेश फौगाट व दामाद बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनके भाई सज्जन बलाली जननायक जनता पार्टी के दादरी जिला अध्यक्ष हैं।

[ad_2]
विनेश के फैसले से ताऊ महाबीर खफा: बोले-  विनेश नेता तो बन जाएगी, पर ओलंपिक मेडलिस्ट नहीं कहला पाएगी

#
Sirsa News: आदित्य देवीलाल इनेलो में शामिल, मंच पर हुए भावुक बोले- टूट चुका हूं, आप मेरा साथ दो Latest Haryana News

Sirsa News: आदित्य देवीलाल इनेलो में शामिल, मंच पर हुए भावुक बोले- टूट चुका हूं, आप मेरा साथ दो Latest Haryana News

VIDEO : नेहरू स्टेडियम में सीवर ओवरफ्लो, पानी भरने से अभ्यास करने वाले खिलाड़ी परेशान  Latest Haryana News

VIDEO : नेहरू स्टेडियम में सीवर ओवरफ्लो, पानी भरने से अभ्यास करने वाले खिलाड़ी परेशान Latest Haryana News