in

विनेश के कोच का खुलासा- मुझे लगा वो मर जाएगी: अकोस ने फेसबुक पर लिखा, फिर हटाया; 100 ग्राम ओवरवेट के कारण अयोग्य हुई थीं Today Sports News

विनेश के कोच का खुलासा- मुझे लगा वो मर जाएगी:  अकोस ने फेसबुक पर लिखा, फिर हटाया; 100 ग्राम ओवरवेट के कारण अयोग्य हुई थीं Today Sports News


पेरिस9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वजन घटाने के लिए रेसलर विनेस फोगाट को रोप-स्किपिंग कराते कोच।

रेसलर विनेश फोगाट के फॉरेन कोच वॉलर अकोस ने शुक्रवार (16 अगस्त) को खुलासा किया कि फाइनल से पहले वजन घटाने की प्रोसेस के दौरान एक समय उन्हें लगा कि विनेश मर जाएगी।

हंगरी के कोच ने फेसबुक पर लिखा- ‘विनेश ने वजन घटाने के लिए पूरी दम झोंक दी। विनेश की मेहनत देखकर मुझे लगा कि कहीं उनकी मौत ना हो जाए।’ हालांकि, कोच ने कुछ देर बाद अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी।

पेरिस ओलिंपिक के दौरान विनेश 7 अगस्त को फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं। उससे पहले भारतीय रेसलर ने रातभर वजन कम करने के प्रयास किए। उन्होंने करीब साढ़े पांच घंटे तक कड़ी मेहनत की, लेकिन वे अपने वजन को अपनी वेट कैटेगरी 50 kg पर नहीं ला सकीं।

यह तस्वीर विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य होने के बाद की बताई जा रही है।

यह तस्वीर विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य होने के बाद की बताई जा रही है।

पढ़िए वॉलर अकोस की पोस्ट…
हंगरी के अकोस ने पोस्ट में लिखा- ‘सेमीफाइनल के बाद उनका वजन करीब 2.7 किलोग्राम अधिक था। जिसके बाद हमने करीब 1 घंटे और 20 मिनट तक कड़ी एक्सरसाइज कराई। इसके बावजूद 1.5 किलोग्राम वजन ज्यादा दिख रहा था। इस दौरान उसके शरीर पर पसीने की एक बूंद भी नहीं थी।

अकोस ने आगे लिखा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था। आधी रात से लेकर सुबह 5.30 बजे तक विनेश ने कई कार्डियो मशीनों और कुश्ती के मूव्स पर मेहनत की। इस बीच वह आराम के लिए केवल 2 से 3 मिनट का समय लेती थीं। आखिरकार वे थककर गिर गई। हमने उसे फिर से उठाया और सॉना में एक घंटा गुजारा। मैं ऐसा सोच समझकर नहीं लिख रहा हूं। मगर मुझे एहसास हो रहा था कि उसकी मौत हो सकती है।’

कोच वॉलर अकोस की देखरेख में विनेश रातभर एक्सरसाइज के जरिए वजन कम करने का प्रयास करती रहीं। उन्होंने स्किपिंग भी की।

कोच वॉलर अकोस की देखरेख में विनेश रातभर एक्सरसाइज के जरिए वजन कम करने का प्रयास करती रहीं। उन्होंने स्किपिंग भी की।

2 दिन पहले CAS कोर्ट ने अपील खारिज की
2 दिन पहले बुधवार, 14 अगस्त को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश की पेरिस ओलिंपिक में जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। पूरी खबर

विनेश फोगाट के 17 अगस्त को भारत लौटने की संभावना है।

विनेश फोगाट के 17 अगस्त को भारत लौटने की संभावना है।

CAS के फैसले के बाद विनेश की पोस्ट…

‘मेरी बारी ते लगदे, तू रब्बा सुत्ता ही रह गया’
रेसलर विनेश फोगाट ने गुरुवार, 15 अगस्त को सिल्वर की अपील खारिज होने के बाद इमोशनल पोस्ट की। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से मैट पर रोते हुए अपनी फोटो डाली और इस फोटो में सिंगर बी प्राक का गाना, ‘मेरी बारी ते लगदे, तु रब्बा सोता रह गया…’ भी लगाया। पूरी खबर

ओलिंपिक से बाहर होने के बाद संन्यास का ऐलान; लिखा- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई
पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।’ पूरी खबर


विनेश के कोच का खुलासा- मुझे लगा वो मर जाएगी: अकोस ने फेसबुक पर लिखा, फिर हटाया; 100 ग्राम ओवरवेट के कारण अयोग्य हुई थीं

भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना, की इस्तीफे की मांग – India TV Hindi Politics & News

भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना, की इस्तीफे की मांग – India TV Hindi Politics & News

Buchi Babu Tournament 2024: लाइव स्ट्रीमिंग, पूरा शेड्यूल, टीमें और वेन्यू- यहां जानें सबकुछ – India TV Hindi Today Sports News

Buchi Babu Tournament 2024: लाइव स्ट्रीमिंग, पूरा शेड्यूल, टीमें और वेन्यू- यहां जानें सबकुछ – India TV Hindi Today Sports News