[ad_1]
विनय नरवाल की श्रद्धांजलि सभा में विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने अपने भाई के जीवन से जुड़ी कई यादें साझा कीं। उसने बताया कि विनय को एलओसी कारगिल फिल्म देखने का शौक था। वह कहता था कि एक दिन मैं भी इन सैनिकों की तरह तिरंगे से लिपटकर घर आऊंगा, शायद नियति को यहीं मंजूरी था। सृष्टि ने बताया कि उनके भाई विनय को चूरमा खाने का बहुत शौक था। वह मुझे भी चूरमा बनाकर खिलाता था तो मैं कहती थी कि मैं तेरे बच्चों को चूरमा बनाकर खिलाऊंगी। सृष्टि ने अपने भाई की याद में अंग्रेजी में कविता सुनाई, जिसमें उन्होंने विनय को भारत माता का वीर सपूत बताया और कहा कि विनय आज हम सब में जिंदा है।
[ad_2]
विनय नरवाल की श्रद्धांजलि सभा में दादा, पत्नी और मां ने किया जवान को सेल्यूट