{“_id”:”68388eb7f5795655ab0e5672″,”slug”:”a-private-teacher-was-misdeed-in-gurugram-after-giving-her-intoxicants-2025-05-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विधवा शिक्षिका की आपबीती: 2021 में बेहोश कर बनाए संबंध… तीन साल तक सहती रही, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 29 May 2025 10:14 PM IST
आरोपी अजीत ने महिला को ब्लैकमेल करके उससे एक लाख रुपये ले लिए। इसके बावजूद वह महिला के पास आकर उससे मारपीट करता और यौन संबंध बनाता। अक्तूबर 2024 में पीड़िता ने अजीत को गर्भवती होने के बारे में बताया तो अजीत ने गर्भपात करने के लिए कहा।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : freepik
विस्तार
गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपी ने निजी स्कूल की अध्यापिका के साथ कई बार यौन संबंध बनाए। इसके बाद पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर दो लाख रुपये ले लिए। आरोपी पर महिला से मारपीट करने, ब्लैकमेल करने और गर्भपात कराने के भी आरोप हैं। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
विधवा शिक्षिका की आपबीती: 2021 में बेहोश कर बनाए संबंध… तीन साल तक सहती रही, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात