in

विदेश में भारतीय डॉक्यूमेंट्री छाई: जर्मनी में ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को ऑडियंस अवॉर्ड मिला, फिल्म ’12th फेल’ की मेकिंग पर आधारित है Latest Entertainment News

विदेश में भारतीय डॉक्यूमेंट्री छाई:  जर्मनी में ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को ऑडियंस अवॉर्ड मिला, फिल्म ’12th फेल’ की मेकिंग पर आधारित है Latest Entertainment News

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में दर्शकों की पसंदीदा फिल्म चुना गया है। इसे जर्मन स्टार ऑफ इंडिया 2025 (ऑडियंस अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया है।

यह अवॉर्ड उन फिल्मों को दिया जाता है जो मनोरंजन के साथ दर्शकों से भावनात्मक रूप से जुड़ पाती हैं। इस बार अवॉर्ड को दर्शकों के वोट के आधार पर चुना गया, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ जाती है।

फिल्म के डायरेक्टर जस्कुनवर कोहली ने इस डॉक्यूमेंट्री में फिल्म ’12th फेल’ को बनाने की यात्रा को दिखाया है। ’12th फेल’ हाल के सालों में भारत की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है।

फिल्म '12th फेल' में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

फिल्म ’12th फेल’ में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

फिल्म के प्रोड्यूसर विदु विनोद चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि जीरो से रीस्टार्ट की सच्ची भावनाएं और ईमानदारी सरहद पार जाकर भी लोगों से जुड़ पाईं। जर्मनी के लोगों का इतना प्यार पाकर मैं बहुत आभारी हूं।

डायरेक्टर बोले- बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी

वहीं, डायरेक्टर जस्कुनवर कोहली ने कहा कि ये बहुत ही अनोखा अनुभव है। दुनिया के दूसरे कोने के लोग हमारी फिल्म को पसंद कर रहे हैं।

जस्कुनवर ने आगे कहा कि धन्यवाद स्टटगार्ट, धन्यवाद जर्मनी। इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और दिल खुश हो गया।

जस्कुनवर कोहली ने 12th फेल (2023) और नोबडी नोज: द एंशिएंट सीक्रेट ऑफ मुंबई (2017) जैसी फिल्मों को एडिट किया है।

जस्कुनवर कोहली ने 12th फेल (2023) और नोबडी नोज: द एंशिएंट सीक्रेट ऑफ मुंबई (2017) जैसी फिल्मों को एडिट किया है।

जस्कुनवर ने फिल्म के एक डायलॉग को याद दिलाते हुए कहा- “तैयार रहो यारा, कभी भी कुछ भी हो सकता है!”

फिल्म ने कई मजबूत दावेदारों को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता है।

जीरो से रीस्टार्ट इस समय में भारत सहित 200 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विदेश में भारतीय डॉक्यूमेंट्री छाई: जर्मनी में ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को ऑडियंस अवॉर्ड मिला, फिल्म ’12th फेल’ की मेकिंग पर आधारित है

अमेरिकी टीम ट्रेड-डील के लिए 25 अगस्त को भारत आएगी:  दोनों देशों के बीच छठे राउंड की चर्चा होगी, अक्टूबर तक पहला फेज पूरा होने की उम्मीद Business News & Hub

अमेरिकी टीम ट्रेड-डील के लिए 25 अगस्त को भारत आएगी: दोनों देशों के बीच छठे राउंड की चर्चा होगी, अक्टूबर तक पहला फेज पूरा होने की उम्मीद Business News & Hub

मोहाली में विवाहिता का शव घर में लटका मिला:  लोगों ने लगाया हत्या कर लटकाने का आरोप; पति और जेठ गिरफ्तार – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली में विवाहिता का शव घर में लटका मिला: लोगों ने लगाया हत्या कर लटकाने का आरोप; पति और जेठ गिरफ्तार – Punjab News Chandigarh News Updates