[ad_1]
एस जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री अराघची
म्यूनिखः म्यूनिख के शिखर सम्मेलन से इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार दोपहर ईरान के अपने समकक्ष से भी द्विपक्षीय वार्ता की। जयशंकर ने लिखा ईरान के विदेश मंत्री अराघची से मिलकर अच्छा लगा। आज दोपहर ईरान के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय विकास के बारे में बात की।
बता दें कि ईरान भारत का अहम सहयोगी रहा है। भारत-ईरान के बीच अभी कुछ समय पहले हुआ चाबहार समझौता इसका मुख्य उदाहरण है। ईरान का चाबहार पोर्ट भारत के लिए व्यापारिक और रणनीतिक दोनों लिहाज से महत्वपूर्ण है। भारत-ईरान के साथ अपने संबंधों को लगातार विस्तार दे रहा है और मजबूत कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और ईरान के व्यापारिक संबंधों में भी इजाफा हुआ है। दोनों देशों ने व्यापार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।
[ad_2]
विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष से की बात, एक्स पर शेयर की तस्वीर – India TV Hindi