विदेश भेजने के नाम पर ठगी के आरोपी से 12.50 लाख बरामद


ख़बर सुनें

फोटो संख्या- 303
विदेश भेजने के नाम पर ठगी के आरोपी से 12.50 लाख बरामद
रिमांड के दौरान छह दिन तक की गई पूछताछ, चार वारदातों का खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोपी से पुलिस ने 12.50 लाख की नकदी बरामद की है। इससे पहले आरोपी को गोवा से 12 जून को गिरफ्तार कर छह दिन के रिमांड पर लिया गया था। आरोपी की शिनाख्त अजय डेनियल अनवर निवासी राजिंद्र नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी।
रंबा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि आरोपी अजय से रिमांड पर पूछताछ के दौरान करनाल में धोखाधड़ी की चार वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र और दिल्ली में भी मामला दर्ज है। आरोपी कुरुक्षेत्र मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। दिल्ली वाले मामले में आरोपी अभी फरार चल रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह गिरोह संचालित करता है, जिसके सदस्य विदेश जाने के इच्छुक लोगों को जाल में फंसाते हैं। बदले में वह उन्हें कमीशन देता है।
आरोपी से पूछताछ में इन
वारदातों का हुआ खुलासा
आरोपी के खिलाफ 27 अगस्त 2020 गांव दरड़ निवासी जोगा सिंह ने मामला दर्ज कराया था कि उसके लड़के को अमेरिका भेजने के नाम पर उससे 26 लाख रुपये ठगे गए हैं। इस मामले में आरोपी से 4.05 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं दूसरा मामला 13 सितंबर 2020 को गांव दरड़ निवासी पलविंद्रर ने दर्ज कराया था, जिसमें उसके लड़के व उसे साले के लड़के को विदेश भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये ठगे गए थे। इस मामले में 8.45 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। तीसरा मामला गांव पोपड़ा निवासी राममेहर, संदीप व आशीष ने दर्ज कराया था, जिसमें उससे 77 लाख रुपये ठगे थे। इसके अलावा पांच मई को आरोपी के खिलाफ शांति नगर निवासी रणजीत सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी ने 5.40 लाख रुपये ठगे हैं।

फोटो संख्या- 303

विदेश भेजने के नाम पर ठगी के आरोपी से 12.50 लाख बरामद

रिमांड के दौरान छह दिन तक की गई पूछताछ, चार वारदातों का खुलासा

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोपी से पुलिस ने 12.50 लाख की नकदी बरामद की है। इससे पहले आरोपी को गोवा से 12 जून को गिरफ्तार कर छह दिन के रिमांड पर लिया गया था। आरोपी की शिनाख्त अजय डेनियल अनवर निवासी राजिंद्र नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी।

रंबा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि आरोपी अजय से रिमांड पर पूछताछ के दौरान करनाल में धोखाधड़ी की चार वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र और दिल्ली में भी मामला दर्ज है। आरोपी कुरुक्षेत्र मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। दिल्ली वाले मामले में आरोपी अभी फरार चल रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह गिरोह संचालित करता है, जिसके सदस्य विदेश जाने के इच्छुक लोगों को जाल में फंसाते हैं। बदले में वह उन्हें कमीशन देता है।

आरोपी से पूछताछ में इन

वारदातों का हुआ खुलासा

आरोपी के खिलाफ 27 अगस्त 2020 गांव दरड़ निवासी जोगा सिंह ने मामला दर्ज कराया था कि उसके लड़के को अमेरिका भेजने के नाम पर उससे 26 लाख रुपये ठगे गए हैं। इस मामले में आरोपी से 4.05 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं दूसरा मामला 13 सितंबर 2020 को गांव दरड़ निवासी पलविंद्रर ने दर्ज कराया था, जिसमें उसके लड़के व उसे साले के लड़के को विदेश भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये ठगे गए थे। इस मामले में 8.45 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। तीसरा मामला गांव पोपड़ा निवासी राममेहर, संदीप व आशीष ने दर्ज कराया था, जिसमें उससे 77 लाख रुपये ठगे थे। इसके अलावा पांच मई को आरोपी के खिलाफ शांति नगर निवासी रणजीत सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी ने 5.40 लाख रुपये ठगे हैं।

.


What do you think?

रूठों को मनाने में गुजरी मतदान से पहले की रात

ट्रक ने पिकअप गाड़ी को मारी टक्कर, बीच सड़क पलटी