in

विदेश दौरे से पंजाब लौटे AAP सांसद मित्तल: कहा- ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत बताई, पाकिस्तान ने फैलाया था दुष्प्रचार – Punjab News Chandigarh News Updates

विदेश दौरे से पंजाब लौटे AAP सांसद मित्तल:  कहा- ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत बताई, पाकिस्तान ने फैलाया था दुष्प्रचार – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आप राज्य सभा सांसद अशोक मित्तल बोले विदेशो में पाकिस्तान की हकीकत बताई।

करीब पांच देशों के लोगों को ऑपरेशन सिंदूर में भारत की भूमिका बताने के बाद पंजाब के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल दिल्ली पहुंच गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने रूस, स्पेन, ग्रीस, लातविया और स्लोवेनिया का दौरा किया, जहां हमने सांसदों, थिंक टै

.

वहां पाकिस्तान ने दुष्प्रचार किया था कि भारत ने हम पर हमला किया और नागरिकों को मारा। हमने उस संदेह को दूर किया। वे इस बात से संतुष्ट थे कि प्रतिनिधिमंडल अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम था।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण पॉइंट

1. पहले हमारे 26 लोगों को मारा था

मित्तल ने कहा कि हमने सभी देशों को बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने हमारे 26 से अधिक लोगों को मारा था। उसकी एवज में हमने कोशिश की थी कि पाकिस्तान कार्रवाई करे, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं रह गया था। इसके बाद भारत ने खुद पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को खत्म किया। सात मई को भारत ने प्रहार कर आतंकियों को खत्म किया।

2. पाकिस्तान के कहने पर किया युद्ध विराम

मित्तल ने आगे कहा कि पाकिस्तान में सरकार की नहीं, सेना की चलती है। ऐसे में पाकिस्तान सेना ने युद्ध की कोशिश की। लेकिन जब पाकिस्तान की सरकार ने युद्धविराम की बात कही, तो हमने उनकी बात मान ली। हमारा मकसद उन्हें नुकसान पहुंचाना नहीं था।

3.नकल करना चाहे, तो कर सकता है

सांसद ने कहा कि पाकिस्तान पहले दुनिया में झूठ बोल चुका है, और अपने प्रतिनिधि मंडल भेजकर दोबारा जाकर झूठ बोलेगा। ठीक है, वह नकल करना चाहते हैं तो कर लें। वहीं, उन्होंने एस. जयशंकर को सारी चीज़ों के बारे में बताया। मित्तल ने कहा कि उन्होंने माना कि देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सारी बात पीएम को बताई।

4. किसी ने इस मामले में मध्यस्थता नहीं की

सांसद ने कहा कि “जब हमसे किसी देश ने पूछा कि क्या किसी अन्य देश द्वारा कोई मध्यस्थता की गई है, तो हमने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि कोई मध्यस्थता नहीं थी। सभी देश आश्वस्त थे और उन्होंने भारत का समर्थन किया।” उन्होंने बताया कि अपने मित्र देशों को यह सब बातें बताई। अब यदि वे गलत तरीके से पेश कर दें, तो क्या करें।

[ad_2]
विदेश दौरे से पंजाब लौटे AAP सांसद मित्तल: कहा- ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत बताई, पाकिस्तान ने फैलाया था दुष्प्रचार – Punjab News

पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया:  लिखा- वर्ल्ड कप की यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी; 2 IPL टाइटल जीते Today Sports News

पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया: लिखा- वर्ल्ड कप की यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी; 2 IPL टाइटल जीते Today Sports News

हरियाणा में CET का फर्जी पोर्टल बनाने वाले गिरफ्तार:  2 फतेहाबाद-कुरुक्षेत्र और 3 UP के; HSSC ने पोर्टल बंद कराया, अकाउंट फ्रीज – Sirsa News Chandigarh News Updates

हरियाणा में CET का फर्जी पोर्टल बनाने वाले गिरफ्तार: 2 फतेहाबाद-कुरुक्षेत्र और 3 UP के; HSSC ने पोर्टल बंद कराया, अकाउंट फ्रीज – Sirsa News Chandigarh News Updates