{“_id”:”678fd8194b2c6d1fde0802f5″,”slug”:”contact-only-approved-agents-for-those-wishing-to-go-abroad-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128879-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विदेश जाने के इच्छुक मान्यता प्राप्त एजेंट से ही करें संपर्क : एसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 21 Jan 2025 10:53 PM IST
भिवानी। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि नौकरी, शिक्षा या घूमने के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रेवल एजेंटों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। लोगों को ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं लें।
Trending Videos
पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की अपील की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की विदेश जाने की काफी इच्छा होती है। लोगों के इस इच्छा का फायदा उठाकर फर्जी ट्रेवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन के द्वारा लोगों से संपर्क करते हैं। ये लोग पीड़ितों को तब झांसे में फंसा लेते हैं। जब वे सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली यात्रा विज्ञापनों का जवाब देते हैं। इसके बाद एजेंटों द्वारा तरह-तरह के लालच देकर पैसे हड़प लिए जाते हैं। बहुत से मामलों मे ये एजेंट आम लोगों को अवैध तरीके से सीमावर्ती दूसरे देशों में भी भेज देते है। इसलिए हमें ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहना चाहिए।
[ad_2]
विदेश जाने के इच्छुक मान्यता प्राप्त एजेंट से ही करें संपर्क : एसपी