{“_id”:”692efc786e06762d920bcb81″,”slug”:”accused-arrested-for-cheating-in-name-of-hotel-booking-and-air-ticket-2025-12-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विदेश गए दंपती को मिला धोखा: होटल और एयर टिकट के नाम पर दिए 12 लाख… वहां न कमरा मिला और न टिकट, एक गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 02 Dec 2025 08:20 PM IST
आरोपी की पहचान सेक्टर-53 निवासी संदीप चौधरी (62) के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी द वॉयेज कंपनी का मालिक/प्रोपराइटर है। उसकी कंपनी विदेशों में होटल रूम व एयर टिकट उपलब्ध करवाती है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विदेशों में घूमने के लिए होटल बुकिंग और एयर टिकट के नाम पर ठगी करने के मामले में सेक्टर-53 थाने की पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को सेक्टर-53 से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
[ad_2]
विदेश गए दंपती को मिला धोखा: होटल और एयर टिकट के नाम पर दिए 12 लाख… वहां न कमरा मिला और न टिकट, एक गिरफ्तार